कुछ दिनो पहले सोशल मीडिया पर एक बच्‍ची का पढ़ाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बच्‍ची की मां उसे मार रहीं है और बच्‍ची बार-बार प्‍यार से पढ़ाने के लिए कह रही है। ऐसे में विराट कोहली शिखर धवन युवराज सिंह सहित रॉबिन उथप्‍पा जैसे दिग्‍गज क्रिकेटर्स ने वीडियो शेयर कर के बच्‍चों को इस तरीके से ना पढ़ाने की अपील की। जिसके बाद ये वीडियो और वायरल हो गया। ये बच्‍ची बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर तोशी की भांजी है। तोशी ने कहा कि विराट को ध्‍यान रखना चाहिए कि हमारी बच्‍ची के बारे में हमे ज्‍यादा पता है। वो एक पल रोती है तो दूसरे पल खेलने लगती है। अगर आप को सीखना है बच्‍चों को कैसे पढ़ाना है तो आप को बॉलीवुड की ये फिल्‍मे जरूर देखनी चाहिए।

टेक इट इजी
फिल्म टेक इट इजी में दिखाया गया है कैसे बच्चों के माता पिता अपने सपने अपने बच्चों के जरिए पूरे करना चाहते हैं। बच्चों को स्कॉलरशिप मिले ना मिले मेडल मिलना चाहिए। आप को अपने बच्चें को पढ़ाने से पहले ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। बच्चे सबसे पहले माता-पिता से ही सीखते हैं। ऐसे में बच्चों को किस ओर भेजना है ये माता-पिता को पता होना चाहिए।

 


तारे जमीन पर
फिल्म तारे जमीन पर बच्चों की अक्षरों को सोचने और समझने की बीमारी को लेकर केंद्रित है। बच्चा डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी से पीडि़त है। जिसमें उसे अक्षरों में अंतर पता नहीं होता है। ऐसे में आमिर खान एक शिक्षक के रूप में उसकी बीमारी को ठीक कर उसे पढ़ाते हैं। जो काबिले तारीफ है। हर बच्चे की एक चाहत होती है फिल्म में उसे बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है।

 

 

नील बटे सन्नाटा
नील बटे सन्नाटा में एक बच्ची की मां उसे पढ़ा लिखा कर एक अच्छे पद पर देखना चाहती हैं। आज दौर में पढ़ाई का खर्च किसी भी आम खर्च से बहुत अधिक है। ऐसे में बच्ची को पढ़ाते-पढ़ाते मां खुद भी पढ़ने के लिए स्कूल में दाखिला लेती है। इस फिल्म में बच्चों के साथ पढाई के लिए कैसा व्यवहार करना चाहिए दिखाया गया है।

 


जाग्रति
आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं झांकी हिन्दुस्तान की फिल्म जाग्रति का गाना है। इस फिल्म में हॉस्टल लाइफ से लेकर बच्चों को टूर के साथ कैसे पढ़ाया जा सकता है दिखाया गया है। बच्चों को हर सब्जेक्ट उनकी रुचि के हिसाब से पढ़ाना चाहिए। फिल्म में दिखाया गया है कैसे एक शिक्षक बच्चों में शिक्षा के लिए कौतूहल पैदा कर देता है।

 


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

 

 

Posted By: Prabha Punj Mishra