एंड्रायड यूजर्स कोई भी एप हमेशा गूगल प्‍ले स्‍टोर से ही डाउनलोड करते हैं। लेकिन कभी-कभी देखा जाता है कि यह एप थर्ड पार्टी स्‍टोर से इंस्‍टॉल कर लिए जाते हैं जिसके बाद उनके अपडेशन को लेकर दिक्‍कतें आती हैं। ऐसे में इस समस्‍या का समाधान निकालने के लिए ApkTrack बेस्‍ट ऑप्‍शन है। जानें इसकी खासियत...

(1) सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ApkTrack एप को इंस्टॉल कर लें। इसका काम एप अपडेशन को नोटिफाई करना होता है। अगर यूजर्स किसी थर्ड पार्टी से एप डाउनलोड करता है, तो उसमें मिलने वाले अपडेशन से वह वंचित रह जाता है अगर गूगल प्ले स्टोर से किया गया हो, तो गूगल अपडेट का नोटिफिकेशन भेज देता है लेकिन थर्ड पार्टी एप में ऐसा नहीं होता। इसलिए ApkTrack नोटिफाई का काम करता है।
(2) यूजर्स स्मार्टफोन में ApkTrack को इंस्टॉल कर लें। इसके बाद एप ड्राअर में जाकर इसे ओपन कर लें। जैसे ही आप इसे खोलेंगे इसमें आपको डिवाइस में इंस्टॉल किए गए सभी एप की लिस्ट दिखाई देगी। वहीं ऊपर की तरफ राइट साइड में तीन आइकन नजर आएंगे। जिसमें कि लेफ्ट साइड में सबसे पहला आइकन नए इंस्टॉल एप को चेक करता है और फिर ApkTrack लिस्ट में एड कर देता है। जबकि दूसरा बीच वाला आइकन एप अपडेशन को चेक करने के लिए है और वहीं तीसरा वाला ऑप्शन मीनू को ओपन करता है।
(3) अपडेशन वाले आइकन पर क्िलक करते ही ApkTrack डिवाइस में इंस्टॉल्ड सभी एप को अपडेट करने लगेगा। हालांकि यह ऊपर से नीचे सीक्वंस में चलता है। एक बार जब एप अपडेट हो जाएगा तो यह लॉस्ट अपडेशन की तारीख भी बता दिया करेगा। इसके अलावा अगर आप चाहें तो मैनुअली भी एप अपडेशन को चेक कर सकते हैं।
(4) जब किसी एप को अपडेट करना चाहेंगे, तो उस पर लॉन्ग प्रेस करने पर एक ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें एप जहां से इंस्टॉल किया गया होगा वो सोर्स दिखाई देगा इसमें प्ले स्टोर भी शामिल होगा। अब यूजर्स अपनी सुविधानुसार किसी एक पर क्िलक करके एप को अपडेट कर सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari