आजकल लोग व्हॉट्सएप पर ब्‍लॉक पर वाले ऑप्‍शन को बहुत जल्‍द अपनाते हैं। न जानें कब किस बात पर नाराजगी हो जाए और तुंरत ही किसी को ब्‍लॉक कर दें। ऐसे में अगर आपको भी किसी ने ब्‍लॉक कर दिया है तो परेशान न हों। आप खुद को अनब्‍लॉक कर सकते हैं। जी हां बस आप एंड्रायड यूजर्स हों। आइए जानें कैसे करें खुद को अनब्‍लॉक करें...


एकाउंट डिलीट करें:

ऐसे में एंड्रायड यूजर्स खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं। सबसे पहले आप व्हॉट्सएप सेटिंग में जाएं। यहां पर जाने के बाद आप डिलीट एकाउंट पर क्िलक करें। यहां पर आपसे नंबर मांगा जाएगा।


अनब्लॉक हो गए:

इसके बाद फिर प्लेस्टोर से एक नया व्हॉट्सएप इंस्टाल करें। इसके बाद आप यहां पर नए सिरे से अपना वहीं पुराना नंबर डाल एकाउंट बनाएं। अापका नया एकाउंट तैयार और आप उस नंबर से अनब्लॉक हो गए।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra