टेलीकाॅम रेग्युलेटरी अथाॅरिटी आॅफ इंडिया ट्रार्इ ने अपनी वेबसाइट पर टीवी सब्सक्राइर्ब्स के लिए चैनल सलेक्टर एप्लीकेशन लांच किया है। इसकी मदद से आप चैनल पैक सलेक्ट कर सकते हैं।


कानपुर। ट्राई के नये आदेश के अनुसार, अब 1 फरवरी से आप पुराने पैकेज से टीवी नहीं देख पाएंगे। इसके लिए आपको ट्राई के दिशा निर्देशों के मुताबिक चैनल पैक चुनना होगा। नई व्यवस्था के मुताबिक, आप जितने चैनल देखेंगे उतने के ही आपको पैसे देने होंगे। ट्राई की नई व्यवस्था में आप एक-एक करके चैनल चुन सकते हैं या चैनल पैक भी ले सकते हैं। साथ ही आप अपने डीटीएच या केबल ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए गए पैक भी चुन सकते हैं। ट्राई ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर एक 'चैनल सलेक्टर एप्लीकेशन' लांच किया है। यहां आप अपनी पसंद का चैनल चुन कर उसका रेट पता कर सकते हैं।ट्राई के चैनल सलेक्टर से चुनें पैक, पता करें रेट
सबसे पहले आपको ट्राई की वेबसाइट पर दिए गए चैनल सलेक्टर एप्लीकेशन पर जाएं। गेट स्टार्टेड करने के बाद नया विंडो आएगा। वहां अपना नाम लिखने के बाद काॅन्टीन्यू बटन दबाएं। फिर अपना राज्य चुन कर फिर से काॅन्टीन्यू बटन दबाएं। नये विंडो पर अपनी भाषा चुनकर काॅन्टीन्यू बटन दबा दें। इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा जहां आप अपनी पसंद का जेनर चुनें जैसे न्यूज, म्यूजिक इत्यादि। इसके बाद आपको नये विंडो पर एसडी या एचडी चैनल टाइप चुनना होगा। अब आपके सामने हर चैनल के रेट और लिस्ट सामने होगी। यहां आप अपनी पसंद के पैक या चैनल चुन कर रेट जान सकेंगे। कुल रेट में थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है।ट्राई के नये आदेश के बाद ऐसे चुनें पैक, यहां देखें टीवी चैनल और पैक की दरें

Posted By: Satyendra Kumar Singh