अब आप एक ही सिम पर दो नंबर चला सकते हैं। दूसरा नंबर चलाने के लिए आप को एक और सिम की जरूरत नहीं होगी ना ही कोई डॉक्‍यूमेंट देना होगा। ये सब आप एक ऐप की मदद से कर सकते हैं।

40 देशों के नंबर्स पर भेज सकते हैं मैसेज
टेक्स्ट मी नाम की एक ऐप डाउनलोड करके आप एक सिम पर दो नंबर चला सकते हैं। शुरू में आपको कॉलिंग पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। लंबे समय तक आप इसका यूज करते हैं तो आप को शुल्क वाला प्लान चुनना होगा। यूएस, कनाडा सहित 40 कंट्री के मोबाइल नंबर्स पर आप मैसेज भेज सकते हैं। ये भी पूरी तरह से फ्री होंगे। इसके जरिए वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है। ये ऐप एचडी वॉइस का ऑप्शन भी देता है।
1- गूगल प्ले स्टोर से टेक्स्ट मी नाम की ऐप डाउनलोड करें।
2- डाउनलोड करने के बाद फोन कुछ परमीशन मांगेगा उन्हें एग्री करें।
3- अब ऐप ओपन करके नंबरर्स के ऑप्शन में जाएं। यहां से कोई एक नंबर चुन लें।
4- नंबर चुनने के बाद इस ऐप से कॉलिंग करने पर आपके चुने नंबर से ही संबंधित नंबर पर काल लगेगा।
5- एक व्यक्ति एक ही नंबर चुन सकता है ज्यादा नंबर चुनने पर चार्ज देना होगा।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra