स्‍मार्टफोन यूजर्स को अक्‍सर कई वीडियो को लेकर काफी परेशानी होती है। जब उनका पसंदीदा वीडियो रन नहीं करता है तो काफी मायूस हो जाते हैं। ऐसे में इस समस्‍या से निपटने के लिए कुछ तरीके कामगर साबित हो सकते हैं। तो आइए जानें वीडियो रन न होने पर क्‍या-क्‍या करें...

(1) वीडियो फॉर्मेट चेंज :-
आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि, किसी भी डिवाइस में वीडियो कितने फारमेट में रन कर सकता है। मार्केट में ज्यादातर वीडियो .mkv, .avi और .flv फॉर्मेट में आते हैं। अब इनमें से .avi तो सभी वीडियो प्लेयर में आसानी से रन कर जाता है। लेकिन .mkv, और .flv सभी मीडिया प्लेयर पर एक्सेस नहीं होते। यानी कि अगर कोई वीडियो .mkv और .flv फॉर्मेट का है, तो उसे या तो वीडियो कनवर्टर के जरिए उसका फॉर्मेट चेंज कर दें। नहीं तो फिर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें यह सभी वीडियो रन कर सकेंगे। इसके अलावा फ्लैश वीडियो प्लेयर भी एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए यूजफुल नहीं है क्योंकि यह एंड्रायड डिवाइसेस पर एक्सेस ही नहीं होता।
(2) VLC मीडिया प्लेयर :-
एंड्रायड डिवाइसेस का सबसे पॉपुलर और ट्रस्टेड ब्रांन्ड्स है VLC। ऑडियो हो या वीडियो यह दोनों को रन करा सकता है। इसमें किसी भी तरह के फॉर्मेट का वीडियो आसानी से एक्सेस हो जाता है। .mkv, .avi और .flv फॉर्मेट के वीडियो इसमें रन होते हैं। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और ज्यादातर एंड्रायड यूजर्स इस एप को डाउनलोड करके रखे हैं। अब ऐसे में आपको जब भी कोई वीडियो रन कराना हो, तो हमेशा VLC प्लेयर का इस्तेमाल करें। इसका यूजर इंटरफेस भी काफी आसान है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari