एक साथ 100 देशों में हुए साइबर हमले से पूरी दुनिया हैरान है। रैंसमवेयर नाम के इस वायरस ने भारत को भी लपेटे में लिया है। ऐसे में हर कोई अपना सिस्‍टम बचाने की कोशिश में लगा है। एक लाख कंप्‍यूटर्स को हैक कर चुके इस वायरस से बचने के लिए आपको कुछ जरूरी टिप्‍स बता रहे हैं। ताकि आपका सिस्‍टम और डाटा सुरक्षित रहे।


2. डाटा का बैकअप जरूर रखें :साइबर हमले का मुख्य उद्देश्य आपके सिस्टम में रखे डाटा को हैक करना होता है। ऐसे में आप अपने डाटा की बैकअप फाइल बनाकर जरूर रखें। और उसे किसी पेन ड्राइव, सीडी या हार्ड ड्राइव में सेव करके रख लें। अगर किसी तरह का वायरस आपके सिस्टम में आता है तो कम से कम आपके पास बैकअप में डाटा सेव तो रहेगा।4. डाटा कहां रखना चाहिए, ताकि रहे सेव :साइबर अटैक उन सिस्टम पर होता है जो इंटरनेट से कनेक्ट रहते हैं। बिना इंटरनेट कनेक्शन के किसी भी सिस्टम को हैक करना या उसपर साइबर हमला करना असंभव है। ऐसे में आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा। 5. एंटी वायरस रखें इंस्टॉल :
सिस्टम में एंटी-वायरस जरूर रखें ताकि कोई छोटा साइबर हमला होता है, तो वह आपके डेटा को हैक होने से बचा लेगा।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari