ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के हिट होने के बाद से उन्हें न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी हाथों-हाथ लिया जा रहा है। अब ऋतिक को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्पीच देने के लिए बुलाया गया है...


कानपुर (फीचर डेस्क)। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सुपर 30 ऋतिक रोशन के करियर की शानदार फिल्मों में से एक बताई जा रही है। फिल्म के सब्जेक्ट ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। इस फिल्म में ऋतिक के काम को बहुत पसंद किया गया। अब दुनिया के मशहूर एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस में से एक 'ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी' की 'स्टूडेंट सोसाइटी' की ओर से ऋतिक को 'ऑक्सफोर्ड यूनियन' में बोलने के लिए इनवाइट किया गया है।टाइगर-ऋतिक में शुरू हुई 'वॉर', 2 अक्टूबर को दोनों स्टार्स के बीच होगा घमासान, जीतेगा कोई एकदिग्गजों में शामिल हो जाएगा नाम


इस खबर से एक्साइटेड ऋतिक का कहना है, 'मैं बहुत खुश हूं कि सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि फॉरेन में भी सुपर 30 में किए गए मेरे काम को सराहा जा रहा है। एक्टर होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सिनेमा के जरिए जितनी हो सके उतनी खुशियां, इंस्पिरेशन और नॉलेज शेयर करूं। ऑडियंस को धन्यवाद, मैं इस रेप्युटेड यूनियन में बोलने के लिए एक्साइटेड हूं।' बता दें कि इससे पहले मोर्गन फ्रीमैन, जॉनी डेप, सर बेन किंग्सले, मार्क हैमिल जैसे हॉलीवुड स्टार्स 'ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी' में स्पीच दे चुके हैं।features@inext.co.in

अधूरा रह गया दिया मिर्जा सहित इन बाॅलीवुड सेलेब्स का कमिटमेंट, शादी के कुछ ही सालों में हो गया तलाक

Posted By: Vandana Sharma