फिल्म इंडस्ट्री से मिल रही खबरों की मानें तो ऋतिक ने नितेश तिवारी के अगले प्रोजेक्ट में 'भगवान राम' का रोल करने के लिए हामी भर दी है जबकि 'सीता' के रोल के लिए दीपिका को अप्रोच किए जाने की चर्चा है...


features@inext.co.inKANPUR: दंगल जैसी सुपरहिट मूवी बनाने वाल फिल्ममेकर नितेश तिवारी एक और एपिक स्टोरी पर काम कर रहे हैं। खबर है कि वह श्रीदेवी स्टारर मूवी मॉम के डायरेक्टर रवि उडयावर के साथ मिलकर 'रामायण' पर बेस्ड एक मूवी बनाने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इसे 3डी में शूट किया जाएगा। इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर खबर सामने आने के बाद से इसकी लीड स्टारकास्ट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, 'भगवान राम' का रोल करने के लिए ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया है और उन्होंने इस मूवी के लिए हामी दी है। बहुत चैलेंजिंग होगा इसपर काम करना


इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करने जा रहे मधु मंटेना इसमें 'माता सीता' का किरदार निभाने के लिए दीपिका पादुकोण को अप्रोच करना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट कर दी जाएगी। इस मूवी के बारे में बात करते हुए नितेश ने कहा, 'मैं रामायण पर काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। जैसे ही मैं अपनी मूवी छिछोरे पूरी कर लूंगा, मैं रामायण पर काम शुरू कर दूंगा। यह मेरे लिए एक चैलेंजिंग प्रोजेक्ट होगा क्योंकि मेरे ड्डपर यह जिम्मेदारी होगी कि मैं इसे देश के सम्मान के तौर पर पेश कर सकूं।'500 करोड़ होगा इस प्रोजेक्ट का बजटबताया जा रहा है कि इस मूवी को हिंदी, तेलुगु और तमिल में बनाया जाएगा और यह 500 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट से तैयार की जाएगी। फिलहाल नितेश छिछोरे पर काम कर रहे हैं, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर लीड रोल्स में हैं। वहीं दूसरी तरफ, ऋतिक की लेटेस्ट मूवी सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है जबकि दीपिका अपनी अगली मूवी छपाक में दि१ाई देंगी जिसमें वह एक एसिड अटैक सर्वाइवर के किरदार में होंगी। इसमें उनके साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। इस मूवी को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं।'सुपर 30' में बिहारी सीखने के लिए ऋतिक को करना पड़ा काफी एफर्ट, हर दिन 3 घंटे बोलते थेऋतिक रोशन की फिल्म Super 30 बिहार में हुई टैक्स फ्रीजब ऋतिक को लगा, 'यह पिक्चर तो गई'

ऋतिक रोशन फिलहाल अपनी मूवी सुपर 30 की सक्सेस और हर तरफ से मिल रही तारीफों को एंज्वाॅय कर रहे हैं। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया था जब ऋतिक को लगा था कि यह मूवी नहीं चलेगी। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'ऐसे भी दिन थे जब मुझे लगा कि यह मूवी नहीं चलेगी पर उस वक्त बाकी लोग सही थे और मैं गलत था। हालांकि, मुझे इस मूवी में एक 'कीड़ा' होने का एहसास हो गया था जिसने मुझे चार्ज कर दिया। एक वर्ड जिसके साथ मैं खुद को जोड ̧ता हूं वह है 'लचीलापन'। जब चीजें सही नहीं हो रही होती हैं तो मैं और ज्याद लचीला हो जाता हूूं। पर हां, ऐसा वक्त था जब मुझे लगा था कि यह पिक्चर तो गई।'

Posted By: Vandana Sharma