एचटीसी ने अपना अल्‍ट्रा पिक्‍सल कैमरे वाला डुअल सिम स्‍मार्टफोन लांच कर दिया है. इस स्‍मार्टफोन का दुनियाभर में इंतजार हो रहा था. आइए जानें इस स्‍मार्टफोन के बारे में...


यूरोपीय देशों में हुआ लांचएचटीसी ने अपने इस स्मार्टफोन को जर्मनी, ऑस्ट्रिया और स्विटजरलैंड में लांच कर दिया है. हालांकि इस स्मार्टफोन को दुनिया के अन्य देशों में जल्द ही लांच किया जाएगा. इस डिवाइस का सिंगल सिम वर्जन मई में 49,900 रुपये की कीमत के साथ लांच हो चुका है. स्नेपड्रेगन 801 प्रोसेसर से लैसयह स्मार्टफोन स्नेपड्रेगन के सबसे उम्दा प्रोसेसर 801 से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5Ghz है. इसके साथ ही इस डिवाइस में 2 जीबी रैम है जो फोन को एक अच्छी प्रोसेसिंग स्पीड देती है.  डुअल सिम वर्जन है थोड़ा महंगाएचटीसी के वन एम 8 का डुअल सिम वर्जन 65,100 रुपये में अवेलेबल होगा. इस इस डिवाइस में 4 अल्ट्रा पिक्सल का रियर कैमरा, हाईएंड कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2600 एमएएच बैट्री, एंड्रायड 4.2.2 किटकैट जैसी स्पेसिफिकेशंस हैं  स्क्रीन है फुल एचडी
एचटीसी वन एम8 डुअल सिम में 5 इंच की फुल-एचडी स्क्रीन है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन का डुअल सिम वर्जन 16 जीबी व 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी में अवेलेबल है. लुक्स में भी इंटरस्टिंग


एचटीसी यह स्मार्टफोन आउटलुक में भी काफी मन मोहने वाला है. इस स्मार्टफोन की 90 परसेंट बॉडी को स्टील से बनाया गया है जिससे फोन काफी क्लासी दिखता है. इसके साथ ही यह कई रंगों में अवेलेबल है.

Posted By: Prabha Punj Mishra