एप्पल के आईफोन 5एस के बाद अब एचटीसी ने भी फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ अपने नए स्मार्टफोन को एचटीसी मैक्स को एचटीसी इंडिया पेज पर अनवेल कर दिया है.


5.9 इंच के डिस्प्ले के साथ इस फोन के बैक साइड में मिल रहा है फिंगरप्रिंट स्कैनर. ये स्कैनर कैमरे के नीचे प्लेस किया गया है.6.5 इंच का ये फोन 0.4 थिक है. ये फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर. एंड्रोइड4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम, एचटीसी सेंस और ब्लिंकफीड के साथ इस फोन में मिलता है बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस. ये एनएफसी एनेबल्ड डिवाइस है जिसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, एचटीसी कनेक्ट, डीएलएनए और एचडीएमआई(वाया स्पेशल केबल)जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस है. मेमोरी की बात करें तो इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ मिल रही है 16जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 64जीबी तक बढ़या जा सकता है.


इस फोन में 1/3 बीएसआई सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ है 2 अल्ट्रापिक्सल कैमरा. फोन के कैमरे में डेडीकेटेड एचटीसी इमेज चिप2 और स्मार्टफ्लैश है. इस कैमरे में 5 लेवेल के ऑटोमैटिक फ्लैश है जो डिस्टैंस और सब्जैक्ट के अकार्डिंग ऑटोमैटिकली सेट कर लेता है. इसके अलावा इसमें 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस इस फोन में है बूम साउंड ऑडियो.

एचटीसी वन मैक्स यूजर्स एक दिन में 20(एवेरेज) बार अनलॉक कर सकता है. रियर साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर से फोन को अनलॉक करने के अलावा सिंगल फिंगर स्वाइप से एप्स को ओपन किए जा सकते हैं. इस फोन पर 3 फिंगर्स तक रेजिस्टर की जा सकती हैं.एचटीसी वन मैक्स इंडियन वेबपेज पर अनवेल कर दिया गया है जिससे लगता है कि ये फोन इंडिया में क्यू4(Q4) तक आ जाएगा.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav