अगर आप एक नया स्‍मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं और फोन की स्‍पेसिफिकेशन को लेकर कंफ्यूजन में हैं तो आप मोटो जी और एचटीसी वन मिनी 2 को कंसीडर कर सकते हैं. आइए जानें इन दोनों स्‍मार्टफोनों के बारे में...


दोनों फोन हैं मार्केट लीडिंग कंपनीज केयह दोनों फोन मार्केट लीडिंग कंपनीज एचटीसी और मोटोरोला की ओर से लांच किए गए हैं. इसलिए इन फोन्स को लेने और आफ्टर सेल्स सर्विस में भी कम प्रॉब्लम होने की पॉसिबिलिटी रहती है. आइए इन दोनों फोन्स की स्पेसिफिकेशंस को कंपेयर करें...

फीचर्सMoto GHTC One Mini 2
प्राइस13,999 रुपयेप्राइस अवेलेबल नही
डिस्प्ले4.5 इंच विद 1280X720p रेजुलेशन4.5 इंच विद 720 x 1280p रेजुलेशन
कैमरा5 मेगापिक्सल रियर कैमरा विद 1.3 फ्रंट कैमरा13 मेगापिक्सल विद 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
मेमोरी16 GB8 जीबी विद एक्सटरनल मेमोरी सर्पोट 128 जीबी
ओएसएंड्रॉयड जेलीबीन 4.3 विद किटकैट अपग्रेड एंड्रॉयड किटकैट 4.4
प्रोसेसर1.2 GHz क्वाडकोर स्नेपड्रेगन 4001.2Ghz क्वाडकोर स्नेपड्रेगन 400
जीपीयूएडरीनो 305एडरीनो 305
रैम1 GB1 जीबी
बैटरी2110mAh नॉन रिमूवेवल2070mAh नॉन रिमूवेवल
सिमडुअल सिम (जीएसएम+जीएसएम) सिंगल सिम

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra