ब्लूमर्ग की रिपोर्ट के अकार्डिंग एचटीसी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो मार्च तक मार्केट में डेब्यू करेगा. इस फोन की ओवरऑल डिजाइन तो पहले जैसी ही होगी पर इस फोन में बड़ी स्क्रीन और इंप्रूव्ड इंटर्लन हार्डवेयर मिल सकता है.


बेहतर क्वालिटी इमेजेस. कुछ टाइम पहले ये भी सुनने में आया था कि तोशिबा जल्द ही टू सेंसर कैमरा मॉडुयूल इंट्रोड्यूस करने वाली है जिससे यूजर मॉड्यूल रीफोकस इमेज ले सकता है, पर इस बात पर भी कोई कंफर्मेशन नहीं दिया गया था.इसके अलावा इस नए फ्लैगशिप फोन की स्क्रीन होगी 5इंच की जो कि करेंट फोन के 4.7इंच से थोड़ी सी ही बड़ी होगी पर एचटीसी वन मैक्स की 5.9इंच स्क्रीन से काफी छोटी होगी. इससे पहले की र्यूमर्स को बिलीव करें तो इसमें मिल सकता है स्नैपड्रैगन 805प्रोसेसर.अगर फोन के लॉन्च टाइम की बात करें तो पिछले साल फर्सट जेनेरेशन फोन भी लास्ट फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस से पहले ही लॉन्च किया गया था तो हो सकता है कि ये या फोन भी जल्द ही आने वाला हो.

Posted By: Surabhi Yadav