माउंट एवरेस्ट के शिखर पर नेटवर्क लाकर 5जी कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया गया है।

बीजिंग (आईएएनएस)हुवावे और चाइना मोबाइल ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने संयुक्त रूप से माउंट एवरेस्ट के शिखर पर नेटवर्क लाकर 5जी कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। बता दें कि 6500 मीटर की ऊंचाई पर दुनिया के सबसे ऊंचे 5जी बेस स्टेशन का निर्माण करने के बाद दोनों ने यह घोषणा की है। 6,500 मीटर के अल्टीट्यूड पर गीगाबिट ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के लॉन्च के साथ, हुवावे ने चाइना मोबाइल को माउंट एवरेस्ट पर अपना डुअल गिगाबिट नेटवर्क चलाने के लिए इनेबल किया है। गौरतलब है कि माउंट एवरेस्ट पर 5जी नेटवर्क 2020 माउंट एवरेस्ट री-मेजरमेंट के लिए कम्युनिकेशन सेवाएं प्रदान करेगा।

1.66 जीबीपीएस से अधिक है डाउनलोड स्पीड

हुवावे के अनुसार, इसने चाइना मोबाइल के एवरेस्ट डुअल गिगाबिट नेटवर्क के निर्माण में एंड-टू-एंड सॉलूशन की पेशकश की है, जहां 5,300 मीटर के अल्टीट्यूड पर माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में बेस स्टेशन, 5,800 मीटर पर ट्रांजीशन कैंप और 6,500 मीटर पर फॉरवर्ड कैंप बनाए गए हैं। 5,300 मीटर के अल्टीट्यूड पर, 5जी डाउनलोड की गति 1.66 जीबीपीएस से अधिक हो गई है, वहीं अपलोड स्पीड 215 एमबीपीएस से सबसे ऊपर है।

Posted By: Mukul Kumar