बनारस में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल आज अपना रोड शो किया है. गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने बनारस के बाहरी हिस्से में रैली की थी.


आधे से ज्यादा बनारस में रैली का असर देखा गया, हर सड़क पर या तो सफेद टोपी या झंडा या झाडू जरूर देखने को मिला.अरविंद केजरीवाल के जुलूस में उनकी पार्टी के सभी बड़े नाम शामिल हैं. इसमें मनीष सिसोदिया और लखनऊ से आप के उम्मीदवार जावेद जाफरी और दूसरे बड़े नेता मौजूद हैं.केजरीवाल के इस रोड शो के लिए पंजाब और राजस्थान तक से लोग गुरुवार को बनारस पहुंचे.देशभक्ति के गानेवाराणसी में अरविंद केजरीवाल के रोड शो में हज़ारों लोगो की भीड़, कारों के काफिले के साथ गाती बजाती चल रहे थे, ज्यादातर कार्यकर्ता या तो देशभक्ति के गाने गा रहे थे या राह चलते लोगों से वोट देने की गुजारिश कर रहे थे.


दिलचस्प बात यह भी है कि भाजपा और कांग्रेस समर्थक भी या तो सड़क किनारे या छज्जे पर खड़े होकर जुलूस देख रहे थे. जुलूस के गुजर जाने के बाद वे अपने अपने नेता के नारे लगाते.शहर में सुरक्षा के इंतजाम काफ़ी पुख़्ता था, स्थानीय पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की टुकड़ियाँ भी तैनात की गई थीं.अरविंद केजरीवाल के समर्थकों में कुछ ऐसा उत्साह था कि बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) के गेट के पास भारी जाम लग गया.

आप के समर्थकों में देश के कई हिस्सों से आए हुए लोग शामिल हैं. उन्होंने अपने हाथ में आप का चुनाव चिह्न झाडू उठा रखा था.इस गहमा-गहमी के माहौल को देखते हुए सुरक्षा अधिकारी खास एहतियात बरत रहे थे क्योंकि अरविंद केजरीवाल का जुलूस जिन इलाकों से गुजरा वहां बीच-बीच में भाजपा और कांग्रेस के कुछ समर्थक झंडा लिए हुए मौजूद थे.

Posted By: Subhesh Sharma