-आज आधे घंटे तक चार करोड़ लोग मानव श्रृंखला बनाकर रचेंगे इतिहास

- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में होंगे शामिल

PATNA: रविवार यानी 19 जनवरी को ह्यूमन चेन के लिए सरकार से लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। ह्यूमन चेन के लिए पटना जिला प्रशासन के द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। पटना जिला में 708 किलोमीटर की ह्यूमन चेन बनाई जाएगी जो कि राजेंद्र पुल मोकामा से कोइलवर पुल बिहटा तक होगा। राज्य के चार करोड़ से अधिक लोग आज आधे घंटे तक एक-दूसरे का हाथ थामे रहेंगे। जल-जीवन हरियाली के लिए बनने वाली मानव श्रृंखला सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक अटूट रहेगी।

सभी जिलों में पूरी तैयारी

गांधी मैदान से चारों दिशाओं में इसकी टहनियां निकलेंगी और राज्य के सभी क्षेत्रों तक पहुंचेगी। गांधी मैदान में 10 मीटर पर एक बड़ा झंडा रहेगा। यहां 4880 प्रतिभागी भाग लेंगे। सभी कैप के साथ प्ले कार्ड लिए रहेंगे। पटना जिला भोजपुर, सारण, वैशाली, बेगूसराय नालंदा, जहानाबाद और अरवल जिला से मिलेगा। यहां से होते हुए 38 जिलों के सीमा क्षेत्र में पहुंच जाएगा।

गेट एक : मानव श्रृंखला गांधी मैदान गेट नंबर एक से फ्रेजर रोड, डाकबंगला, बेली रोड, सगुना मोड़, दानापुर आरा गोलंबर, मनेर, बिहटा होते हुए भोजपुर जिले की सीमा तक जाएगी। पुनाईचक के पास एक टहनी राजधानी वाटिका की तरफ निकलेगी। राजभवन, चिडि़याघर गेट संख्या दो, चितकोहरा पुल, अनीसाबाद गोलंबर, फुलवारीशरीफ, नौबतपुर होते हुए अरवल जिले के सीमा में प्रवेश कर जाएगी।

गेट नंबर पांच : दीघा रोड होते हुए आरा गोलंबर दानापुर कैंट के समीप मेन रूट की मानव श्रृंखला तक। इसमें जेपी सेतु के पास एक टहनी निकलेगी और सारण जिले में प्रवेश कर जाएगी।

गेट नंबर सात : अशोक राजपथ दीदारगंज, फतुहा, खुशरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, पंडारक, मोकामा होते हुए राजेंद्र पुल तक जाएगी। चार जगहों पर नालंदा जिले को जोड़ेगी।

गेट नंबर 10 : एक्जीविशन रोड फ्लाईओवर से कंकड़बाग, पुराना बाईपास होते जीरो माईल तक एवं वहां से महात्मा गांधी सेतु पीपा पुल (वैशाली जिले की सीमा) तक तथा पटना-गया रोड में संपतचक होते हुए जहानाबाद जिले की सीमा में मिलेगी। इसके पहले चिरैयाटांड़ पुल से एक टहनी मीठापुर बस स्टैंड होते हुए पुनपुन-मसौढ़ी होते जहानाबाद की सीमा में मिलेगी।

ऊंचे भवनों से भी होगी निगरानी

मुख्य समारोह गांधी मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा। सीसीटीवी से निगरानी होगी। ऊंची इमारतों पर दूरबीन के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। बिस्कोमान, मौर्यालोक, स्टेट बैंक, एसके मेमोरियल हॉल, पुलिस ऑफिस भवन, रेड क्रॉस भवन, मोना सिनेमा हॉल, उद्योग भवन, रिजर्व बैंक भवन, होटल पनास, टयून टावर पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। गांधी मैदान की एंटी-सबोटाज जांच होगी। बम निरोधक एवं स्वान दस्ता तैनात रहेगी।

कई रूट रहेंगे बंद या डाइवर्ट

ह्यूमन चेन को लेकर पटना प्रशासन के द्वारा रुट डाइवर्ट किया गया तथा कुछ घंटे के लिए परिचालन बंद किया गया है। इसमें अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन सुबह 9.30 से 1 बजे तक बंद रहेगा। वहीं दीदारगंज से दानापुर तक कोई भी वाहन नहीं चलेंगे। जेपी सेतु, पीपापुल, गायघाट पर भी वाहनों की नो इंट्री रहेगी। जिन रूटों पर डिवाइडर नहीं है वहां नो इंट्री रहेगी तथा डिवाइडर वाले रूट पर सड़क के एक साइड ही परिचालन होगा।

Posted By: Inextlive