10 दिसंबर को दुनिया के प्रत्‍येक देश में विश्‍व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। मानव अधिकारों की रक्षा करने और उनके आत्‍म-सम्‍मान को बनाए रखने के लिए हर देश में मानवाधिकार आयोग का गठन भी किया गया है। भारतीय परिप्रेक्ष्‍य की बात करें तो यहां पर 'राष्‍ट्रीय मानव अधिकार आयोग' बनाया गया है। जहां आप किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आइए जानें ऑनलाइन शिकायत रजिस्‍टर्ड कराने का क्‍या है प्रोसेस....



ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म :
इस फॉर्म के खुलते ही इसमें सबसे पहले उस व्यक्ति की पसर्नल डिटेल (नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि) भरनी होगी, जो यह फॉर्म भर रहा है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार पीड़ित व्यक्ित शिकायम करने से डर जाता है या घबरा जाता है। ऐसे में आप विक्टिम के बिहॉफ पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यहां आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि इस डिटेल के साथ ही दाहिनी तरफ 'Self' का ऑप्शन भी है, यानी कि अगर पीड़ित ही यह फॉर्म भर रहा है तो वह सेल्फ पर टिक करेगा।
तो ऐसे ऑनलाइन बनवाएं अपना अधार कार्ड...


क्या है मामला :
इसके बाद तीसरी डिटेल है 'घटनाक्रम' की। यानी कि पीड़ित के साथ क्या हुआ वह इसमें जिक्र करेगा। इसमें घटना कहां पर हुई और किस तारीख को हुई...यह लिखना अनिवार्य है। इसके ठीक नीचे रिलीफ डिटेल भरी जाएगी।

अंत में जब पूरा फॉर्म भर जाएगा, तो आखिर में नीचे लिखे टेढ़े-मेढ़े शब्दो को भरकर 'अपडेट' बटन दबा दें। इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari