हर शुक्रवार आप इंतजार करते हैं एक मूवी का जो हमें आपके बिजी और तनाव भरे शैड्यूल में कुछ राहत ला सके. साजिद खान अपनी फिल्‍म हमशकल्‍स के जरिए कुछ ऐसी ही कोशिश की है. इससे पहले वह दर्शकों को हाउसफुल 1 और हाउसफुल 2 जैसी हिट फिल्‍में दे चुके हैं.


Star Cast- Saif Ali Khan, Reteish Deshmukh, Ram Kapoor, Bipasha Basu, Esha Gupta, TamannahDirector- Sajid KhanMusic director- Himesh ReshamiyaStars: 3/5हमशकल्स इंडियन सिनेमा की वह पहली फिल्म है जिसमें आपको तीन लोगों के तीन हमशक्लों की कहानी देखने को मिलेगी. अशोक सिंघानिया (सैफ अली खान) एक बिजनेस टाइकून है जिसका करीबी दोस्त कुमार (रीतेश देशमुख), इनके मामाजी (राम कपूर) पूरी फिल्म के दौरान अपने हमशक्लों से निपटने में लगे रहते हैं.
फिल्म की शुरूआत में मामाजी अशोक सिंघानिया और उसके दोस्त को एक स्पेशल दवा पिला देते हैं जिससे अशोक सिंघानिया यानी सैफ अली खान एक एक्साइटेड कुत्ते की तरह उछलकूद शुरू कर देता है और इनका दोस्त कुमार यानी रितेश देशमुख कुत्तों की तरह भौंकना शुरू कर देता है. इसके बाद मामाजी इन दोनों को एक मेंटल एसायलम में बंद करा देते हैं. फिल्म का मजा तो तब दोगुना या तिगुना बढ़ जाता है जब यह पता चलता है कि उसी मेंटल एसायलम में इन दोनों दोस्तों के दो-दो हमशक्ल भी मौजूद हैं. 


फिल्म के दूसरे हाफ में शुरू होता है रोमांस और ब्रोमांस का दौर क्योंकि अशोक और कुमार के हमशक्लों में एक जोड़ा गे भी है और असली अशोक और कुमार को अपना पार्टनर समझ कर ब्रोमांस शुरू कर देते हैं. इस दौरान यह पता चलता है कि मामाजी राम कपूर के भी दो हमशक्ल हैं. इसके बाद शुरू होता है गजब कॉमेडी का दौर जो साजिद खान की अन्य फिल्मों की तरह क्लाइमेक्स तक चलता है. फिल्म में मौजूद बिपाशा बसु, तमन्ना और ईशा गुप्ता ने अपने रोल्स के साथ न्याय किया है. हालांकि इस फिल्म में इन तीनों के लिए करने को कुछ खास नहीं है. तो अगर आप इस हफ्ते एक बिना किसी लॉजिक वाली कहानी पर बेस्ड कंफ्यूजन भरी कॉमेडी मूवी देखने जाना चाहते हैं तो तो आप यह मूवी देखने जा सकते हैं लेकिन अगर आप लॉजिकल कॉमेडी देखना पसंद करते हैं तो आप इस मूवी को अवाइड कर सकते हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra