LUCKNOW: राजधानी में सीबीएसई के हाईस्कूल के रिजल्ट में 97.67 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें 97.66 प्रतिशत छात्र और 97.68 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। वहीं 2.33 प्रतिशत बच्चों को एलिजिबल फॉर इम्प्रूवमेंट ऑफ परफामर्ेंस ईआईओपी कैटगरी में रखा गया हैं। आम बोलचाल की भाषा में ये 2.33 प्रतिशत छात्र फेल हैं लेकिन सीबीएसई की पॉलिसी में फेल शब्द नहीं होने के कारण ईआईओपी कैटगरी लिखी गई है। जो बच्चे ईआईओपी कैटगरी में रखे गए हैं या जो अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है वे इम्प्प्रूवमेंट और स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इम्प्रूवमेंट की परीक्षा एक या अधिक विषयों में दी जा सकती है। स्क्रूटनी के लिए जल्द वेबसाइट खुलेगी।

राजधानी के यह स्कूल बने टॉपर्स

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा हैं। स्कूल चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि 40 प्रतिशत से ज्यादा ने 10 सीजीपीए स्कोर किया है। इनमें आदित्य सेतया, आयुष सेनगर, इशिता वर्मा, मुस्कान सिंह, प्रखर मौर्या, अर्जुन बिक्रम सिंह, सृजन मौर्या, क्रिस्टीना चौधरी समेत अन्य ने टेन सीजीपीए स्कोर किया हैं। वहीं रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1800 से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी। 650 से ज्यादा बच्चे 10 सीजीपीए से सफल रहे हैं। अरूनिमा, आनंदी, शुभि, सार्थक, आदिती, प्रियंका, आस्था, कात्यायिनी, आकांक्षा, अंजलि, साक्षी, रवि वर्मा, वैभव राज पांडेय, सौरभ पांडेय समेत अन्य शामिल हैं। अवध कॉलिलिएट के 283 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें 30 ने बोर्ड एग्जाम दिया। स्कूल प्रबंधन सरबजीत सिंह और प्रिंसिपल जतिंदर वालिया ने बताया कि सभी ने सफलता हासिल की है। 45 से ज्यादा बच्चों को 10सीजीपीए मिला है। अभिषेक, आदर्श, आशीष, अनुज, प्रज्ञा, रिषभ, विशाल समेत अन्य आगे रहे हैं। लोयला पब्लिक स्कूल में सभी बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी। नतीजे 100 प्रतिशत रहे। प्रबंधक एमपी सिंह ने बताया कि स्पनिल सिंह, सारा खान, अंकिता उपाध्याय और सोनाक्षी समेत अन्य ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट के 84 बच्चों ने फ‌र्स्ट डिविजन हासिल किया है। अदिति, कौशिकी, सर्वेश, आंचल, अनुराग, अनुष्का, आर्या, दिव्य समेत अन्य ने 10 सीजीपीए हासिल किया है।

Posted By: Inextlive