RANCHI : ïफ्राइडे को प्रदेश कांग्र्रेस का ऑफिस घंटों रणक्षेत्र बना रहा. पार्टी के दो गुटों के बीच हाथापाई और मारपीट तो हुई ही साथ ही गोलियों की तड़तड़ाहट भी सुनाई दी. कांग्र्रेस ऑफिस में फायरिंग की बात फैलते ही आसपास की सभी दुकानों के शटर गिर गए और सड़कों पर लोग भागते नजर आए. मौका-ए-वारदात पर कोतवाली पुलिस के आने के बाद ही सिचुएशन कंट्रोल में हुआ. फायरिंग के दौरान एक शख्स को गोली लगने और कुछ के इंजर्ड होने की इंफॉर्मेशनसामने आई है.


क्या है मामला?
झारखंड कांग्र्रेस के नए प्रभारी हरि प्रसाद के वेलकम के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत की ओर से कांग्र्रेस ऑफिस में मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग के दौरान धनबाद के एमएलए मन्नान मल्लिक के सपोर्टर्स ने एमएलए राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे व यूथ कांग्र्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट अनूप सिंह  और एनएसयूआई के स्टेट प्रेसिडेंट शाहबाज के खिलाफ जैसे ही कंप्लेन दर्ज कराई, वहां हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान दोनों गुटों के सपोर्टर्स के बीच ऑफिस के कैंपस में ही तू तू मैैं मैैं के बाद हाथापाई होने लगी। इस दौरान वहां लगाए गए बांस व बल्ली को लेकर वे एक-दूसरे पर टूट पड़े। फिर एमएलए मन्नान मल्लिक और बन्ना गुप्ता की गाडिय़ों के अलावे वे खड़े कई और वाहनों को भी उनलोगों ने डैमेज कर दिया।

और दनादन गोलीबारी
एमएलए मन्नान मल्लिक और धनबाद डिस्ट्रिक्ट यूथ कांग्र्रेस के प्रेसिडेंट सोनू सिंह मीटिंग के बाद जब गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो दूसरे गुट के सपोर्टर्स ने उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। हालांकि कुछ पार्टी वर्कर्स ने बीच-बचाव की भरपूर कोशिश की, पर बात नहीं बनी। मन्नान मल्लिक के साथ हाथापाई होते देख उनके बॉडीगार्ड अमरेश कुमार ने फायरिंग कर दी। बॉडीगार्ड की ओर से गोली चलते ही वहां अफरातफरी मच गई। इसके बाद मन्नान मल्लिक और अनूप सिंह के सपोर्टर्स ने दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान आठ से दस राउंड फायरिंग होने की इंफॉर्मेशन है। हालांकि,पुलिस फिलहाल इसकी इन्वेस्टीगेशन कर रही है।

थाने में एफआईआर
इस मामले को लेकर एमएलए मन्नान मल्लिक के स्टेटमेंट पर कोतवाली थाने में एमएलए और असेंबली में कांग्रेस के लीडर राजेंद्र प्रसाद सिंह, स्टेट यूथ कांग्र्रेस के प्रेसिडेंट अनूप सिंह, एनएसयूआई के शहबाज आलम समेत 20-25 अदर पर्सन्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इधर, पुलिस ने एमएलए मन्नान मल्लिक के बॉडीगार्ड अमरेश कुमार की पिस्टल को जब्त कर ली है। इस बाबत कोतवाली इंस्पेक्टर सूर्य भूषण ने बताया कि फिलहाल एमएलए मन्नान मल्लिक ने ही रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसका इन्वेस्टीगेशन किया जा रहा है। इन्वेस्टीगेशन के बाद आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive