- मच्छरहट्टा में दुकानदारों ने किया अशोक राजपथ को जाम

- मुर्शीदाबाद ट्रस्ट की जमीन पर हैं 27 दुकानें

PATNA CITY : एक भू माफिया गुरुवार को मच्छरहट्टा में कुछ दुकानों को खाली कराने पहुंचा इससे दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। सुबह का शांति भरा माहौल थोड़ी ही देर में गरम हो गया। भू माफिया के दावे से गुस्साए दुकानदार सड़क पर उतर गए। हंगामा करने के साथ ही अशोक राजपथ को आधे घंटे से अधिक देरी तक जा कर रखा। बाद में मामला पुलिस तक पुहंचा। सिटी एसपी ईस्ट के निर्देश पर खाजेकलां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिर पुलिस ने दुकानदारों को शांत कराया और अशोक राजपथ पर से जाम हटाया। हालांकि दुकानदारों ने भू माफिया मो। अनवर पर फर्जी डॉक्यूमेंट्स दिखाने का आरोप लगाया।

क्या है मामला?

मच्छरहट्टा में फुलौरी गली से लेकर बन्दरिया गली तक मुर्शीदाबाद स्टेट की करोड़ों की जमीन है। इस जमीन पर ख्7 दुकानें हैं। यहां पिछले 70-80 सालों से दुकानदार दुकानें चला रहे हैं। दुकानों के रेंट के रुपए मनिऑर्डर के जरिए भेजे जाते हैं। हालांकि पिछले पांच सालों से मर्निऑर्डर से भेजे गए रेंट के रुपए दुकानदारों के पास वापस लौट आ रहे हैं। मो। अनवर ने डॉक्यूमेंट पेश कर जमीन पर अपना दावा किया है। उसका कहना है कि जमीन को उसने रजिस्ट्री कराई है, जबकि दुकानदारों का कहना है कि जमीन ट्रस्ट की है। इसे कोई बेच नहीं सकता। इस मामले में पहले से भी कोर्ट में केस चल रहा है। हंगामे के दौरान पुलिस का देर से आने पर दुकानदार गुस्से में थे। दुकानदारों ने खाजेकलां थाने की पुलिस पर भू माफिया से मिले होने का आरोप लगाया है।

इसकी जांच की जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- सुधीर कुमार पोरिका, सिटी एसपी ईस्ट

Posted By: Inextlive