RANCHI : रिम्स के अल्ट्रासाउंड सेंटर में मंगलवार को एक मरीज और सिक्योरिटी गार्ड आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। जब मामला डीएस डॉ गोपाल श्रीवास्तव के पास पहुंचा तो उन्होंने दोनों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद दोनों को ही इलाज के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक अपने परिजनों के साथ अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आया था। वह बिना अपना नंबर आए बार-बार अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। डॉक्टर के मना करने के बाद भी वह जबरन अंदर घुस गया। ऐसे में वहां तैनात गार्ड ने जब उसे बाहर निकाला तो वह उससे भिड़ गया।

नई सिक्योरिटी एजेंसी के हवाले होगा रिम्स

रिम्स में अब जल्दी ही नई सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड मोर्चा संभालेंगे। ई-टेंडर के जरिए नई सिक्योरिटी एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा हॉस्पिटल में होने वाली तमाम खरीदारी भी ई-मार्केटिंग के जरिए की जाएगी। डायरेक्टर डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि डिजिटल सिग्नेचर नहीं होने के कारण टेंडर प्रक्रिया कुछ दिनों से अटकी हुई थी। अब डिजिटल सिग्नेचर आ गया है तो जल्दी ही सिक्योरिटी और क्लीनिंग एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा।

नई सिक्योरिटी एजेंसी संभालेगी कमान

रिम्स में अब जल्दी ही नई सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड मोर्चा संभालेंगे। ई-टेंडर के जरिए नई सिक्योरिटी एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा हॉस्पिटल में होने वाली तमाम खरीदारी भी ई-मार्केटिंग के जरिए की जाएगी। डायरेक्टर डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि डिजिटल सिग्नेचर नहीं होने के कारण टेंडर प्रक्रिया कुछ दिनों से अटकी हुई थी। अब डिजिटल सिग्नेचर आ गया है तो जल्दी ही सिक्योरिटी और क्लीनिंग एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive