जूनियर डॉक्टर ने तीमारदार को मारा थप्पड़सुरक्षा गार्ड को भी धुना


Lucknow: ट्रामा सेंटर में हेड इंजरी के एक पेशेंट को एडमिट न करने को लेकर बवाल हो गया। गार्ड ने बीच बचाव किया तो मामला जूनियर डाक्टर वर्सेस गार्ड का हो गया। जूनियर डाक्टरों ने ओपीडी में ताला लगा दिया और हड़ताल पर चले गये।
मार दिया थप्पड़
मामला संडे की सुबह का है। कुशीनगर से तिलकधारी अपनी पत्नी ललिनी देवी को लेकर सुबह ट्रामा सेंटर पहुंचे। ललिनी के सिर में गंभीर चोट थी। ललिनी को कई बार दौड़ाया गया। कभी न्यूरो में दिखाने की बात कही गयी तो कभी हड्डी रोग विशेषज्ञ को। बार बार दौड़ाये जाने से नाराज ललिनी के मामा राम सूचित ने नाराजगी जाहिर की तो जूनियर डाक्टर सुमित ने पेशेंट को ट्रामा सेंटर से बाहर ले जाने की बात कही.
दोनों के बीच कहा सुनी हुई तो सुमित ने राम सूचित को थप्पड़ जड़ दिया। तिलकधारी ने विरोध किया तो जूनियर डाक्टरों ने उनकी भी पिटायी कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे गार्ड को डाक्टरों ने धुन दिया। अब मामला जूनियर डाक्टर वर्सेस पेशेंट से बदल कर जूनियर डाक्टर्स वर्सेस सिक्यूरिटी गार्ड हो चुका था। जूनियर डाक्टरों ने गार्ड की भी पिटायी कर दी.
इस बीच हंगामे की खबर पाकर मेडिकल कालेज प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये। लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ। जूनियर डाक्टरों ने स्ट्राइक कर दी। वहीं पेशेंट्स का कहना है कि हमारी जान को खतरे में डाल कर यह जूनियर डाक्टर्स छोटी-छोटी बातों को ईशू बनाकर आये दिन झगड़ा करते रहते हैं और स्ट्राइक पर जाने की धमकी देते हैं।

Posted By: Inextlive