छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर के रोड नंबर 13 स्थित एक मकान को लेकर पिछले दिनों परिवारिक विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई थी। इस मामले में मो निजाम के घर पर धारा 144 लगाए जाने की मांग को लेकर तैबा वेलफेयर सोसाइटी ने सोमवार को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के ऑफिस के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर मेमोरेंडम सौंपा गया। बस्तीवासियों ने बताया कि 3 जून को मो मुमताज और उनके बडे़ भाई मो निजाम व उसकी पत्नी सितारा खातून, दो बेटे शहनवाज और अरबाज के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट तथा चाकूबाजी की घटना के बाद घायलों को थाना तथा हॉस्पिटल पहुंचाने वाले हफीज्जुला के उपर भी घरवालों ने एफआईआर दर्ज कराया है। इतना ही नहींजमीन विवाद को लेकर कई बार मारपीट हुई है। जिसमें जबरन बस्तीवासियों को घसीटा जाता है।

सुलह के बाद भी होती है मारपीट

परिवारिक विवाद में सोसाइटी ने कई बार दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की है। लेकिन सुलह के बाद भी हर बार मारपीट की घटना से बस्ती का माहौल खराब हो गया है। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि बार-बार के झगड़े से दोनों पक्ष में से किसी एक पक्ष की हत्या हो सकती है। इसलिए कोर्ट का फैसला आना तक दोनों पक्षों को घर से बेदखल करने तथा घर पर 144 धारा लागू करने की मांग की है।

Posted By: Inextlive