Allahabad: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आफिस पर आल इंण्डिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन क्र आइसाक्र की ओर से जारी भूख हड़ताल थर्सडे को कई डिमांड के मान लिए जाने के बाद समाप्त हो गई. इसके लिए एयू एडमिनिस्ट्रेशन के आफिसर्स को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. इसमें रजिस्ट्रार प्रो. बीपी सिंह चीफ प्राक्टर प्रो. आरके उपाध्याय डीएसडब्ल्यू डॉ. एआर सिद्दकी फाइनेंस आफिसर पीके सिंह चीफ इंजीनियर नवीन सिंह शामिल रहे.

ऐसे खत्म हुई भूख हड़ताल 

आईसा ने स्टूडेंट्स की डिफरेंट डिफरेंट डिमांड को लेकर भूख हड़ताल स्टार्ट की थी। इसमें एयू रोड पर लास्ट मंथ एक सिरफिरे द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जलाई गई बीटेक की छात्रा प्रिया क्र(परिवर्तित नामक्र) को हास्पिटल एक्सपेंसेस मुहैया कराए जाने की अहम डिमांड शामिल थी। एयू एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रा के इलाज का पूरा खर्च वहन करने के लिए आश्वस्त कर दिया है। इसके अलावा सेंट्रल लाइब्रेरी से किताब इश्यू होने से पहले भूख हड़ताल में शामिल स्टूडेंट्स को सांकेतिक रूप से एक किताब इश्यू की गई। साथ ही बाकी डिमांड पर भी सहमति बनने के बाद हड़ताल पर बैठे रघुनंदन सिंह यादव, सक्षम द्विवेदी, दिनेश चौधरी एवं दिलीप सिंह ने अनशन समाप्त कर दिया।

ये हुआ समझौता

-छात्रा के इलाज का पूरा खर्च उठाएंगे

-28 सितम्बर से रिसर्च और 15 अक्टूबर से यूजी एवं पीजी के स्टूडेंट्स को मिलेगी किताबें

-एएन झा स्थित चिकित्सा कक्ष में होगी अल्ट्रासाउंड एवं ब्लड टेस्ट की व्यवस्था

-क्लासेस में लगेंगे लाउडस्पीकर

-संसाधनों से लैस होंगे पुस्तकालय

-एससी, एसटी स्टूडेंट्स की फीस वृद्धि, स्कालरशिप एवं प्रतिपूर्ति में अनियमितता का संज्ञान गवर्नमेंट को कराया जाएगा

-मेरिट कम मीन्स स्कालरशिप को 500 से बढ़ाकर 5000 करने के लिए एकेडमिक काउंसिल में जाएगा प्रपोजल

-डेलीगेसी स्टूडेंट्स को सस्ते पास की फैसिलिटी पर रोडवेज आफिसर्स से होगी वार्ता

-15000 छात्र क्षमता के हास्टल्स के निर्माण के लिए एमएचआरडी को भेजेंगे प्रस्ताव

-गल्र्स को कामन हाल और अरबी फारसी को कमरे के लिए एफसीआई बिल्डिंग में दी जाएगी जगह

-साफ पानी, शौचालय, कैंटीन और फोटोकांपी के लिए तीन दिन होगी कार्रवाई

 

Posted By: Inextlive