Kanpur: वो पूरे साल आपके साथ मेहनत करते हैं. आपको हर दिन कुछ नया और फिर बहुत कुछ सिखाते हैं. आपके टैलेंट को पॉलिश करते हैं. तो एक दिन तो आप स्टूडेंट्स को भी उनके लिए खास करना ही चाहिए ना...तो फिर लीजिए आई नेक्स्ट ‘हंट फॉर फेवरेट टीचर 2013’ ले आया है आपके लिए वो खास मौका अपने फेवरेट टीचर को सेलेक्ट करने का.


फिजिक्स वाले सर, ज्यॉगरफी वाली मैम या फिर हिंदी वाली टीचर? अपने फेवरेट टीचर को चुनने का मौका देने के साथ ही इस बार टीचर मीटर के साथ ही आई नेक्स्ट आपको देगा ‘वोटिंग’ पर कुछ खास जानकारी। क्योंकि आप ही तो फ्यूचर के वोटर हैं। तो फिर हो जाइए रेडी आई नेक्स्ट की अपनी तरह की सबसे खास टीचर मीटर एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने के लिए। ध्यान रखें 3 और 4 सितंबर, यानि कि ट्यूजडे और वेडनेसडे को वोटिंग होगी। वोटिंग शहर के सेलेक्टेड 5 स्कूल्स में बैलेट स्लिप्स से की जाएगी। हर स्कूल में सबसे ज्यादा वोट्स पाने वाले टीचर बनेंगे वहां के विजेता, यानि कि बच्चों के फेवरेट टीचर। पांचों स्कूलों के विनर टीचर्स को मिलेगा आई नेक्स्ट की ओर से फेवरेट टीचर का सर्टिफिकेट।

Posted By: Inextlive