- एसएन हॉस्पिटल के सामने फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग

- इमरजेंसी पहुंचने में भी करना पड़ता है मौत का सामना

- एक महीने में हो चुके हैं लगभग एक दर्जन से अधिक हादसे

AGRA। एमजी रोड पर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग तो काफी समय से उठती रही है लेकिन इसके बाद भी इस पर अमल नहीं हो सका। सिटी की लाइफलाइन कही जानी वाली एमजी रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस वजह से सबसे ज्यादा एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी फुट ओवरब्रिज बनाने के बारे में नहीं सोचा जा रहा है।

बिना रुल्स के दौड़ रहे व्हीकल्स्

एमजी रोड पर एसएन मेडिकल कॉलेज की क्रॉसिंग पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। किसी पुलिस बल की वहां मौजूदगी नहीं होने की वजह से कोई भी टै्रफिक रूल्स को फॉलो नहीं करता। जिसकी वजह से लोगों को रोड क्रास करने के दौरान गंभीर परिणाम लोगों को भुगतने पड़ते हैं।

एक माह में हो चुकी हैं दर्जन भर घटनाएं

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एसएन मेडिकल कॉलेज के सामने एक महीने के अंदर एक दर्जन घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जिनमें रोड क्रॉस करने के दौरान सामने से आ रहे वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई।

हर रोज क्रास करते हैं सैकड़ों वाहन

एसएन मेडिकल कॉलेज व इमरजेंसी में एंटर करने के लिए हर रोज सैकड़ों वाहन रोड क्रॉस करते हैं जहां गंभीर स्थिति वाले मरीजों को भी काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है। कभी-कभी वाहन जल्दी निकालने के चक्कर में दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं।

'मैं यहां रोज देखता हूं कि लोग स्कूटर व मोटर साइकिलों को बिना देखे ही बीच में मोड़ देते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यदि यहां फुट ओवर ब्रिज बन जाए तो सारी प्रॉब्लम समाप्त हो जाएगी.'

बबलू, जूस विक्रेता

'एसएन मेडिकल कॉलेज के सामने फुट ओवरब्रिज बनना चाहिए, क्योंकि यहां से इमरजेंसी में जाने व आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.'

मुन्नालाल, शोपकीपर

'पिछले एक महीने के अंदर यहां लगभग एक दर्जन दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं, क्योंकि यहां रेड लाइट तो लगा दी गई हैं लेकिन उन्हें फॉलो कराने के लिए कोई ट्रैफिक वाले का इंतजाम नहीं किया गया है.'

विक्रम सिंह, फॉर्म विक्रेता

'एमजी रोड पर सबसे अधिक भीड़ भाड़ रहती है, उसमें भी एसएन मेडिकल के पास तो सबसे अधिक, क्योंकि मेडिकल कॉलेज के अंदर इमरजेंसी भी है, जिसके अंदर गंभीर हालत के मरीजों को भर्ती कराया जाता है। इसलिए यहां फुट ओवरब्रिज होना चाहिए.'

मनोज कुमार, फॉर्म विक्रेता

'एमजी रोड पर संजय प्लेस के पास फुट ओवरब्रिज स्वीकृत किया गया है, जिस पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है। आगे जब मांग उठेगी तब इसके बारे में सोचा जाएगा.'

इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive