यूपी में समाजवादी पार्टी के गुंडाराज की एक और खबर. एसपी एमएलए रश्मि आर्या के हसबैंड जय प्रकाश आर्य ने एक क्लास टू अफसर के साथ गुंडागर्दी दिखाते हुए उनकी पहले खुलेआम पिटाई की और फिर बंधक बना लिया. इसके बाद अपने घर ले जाकर बंधक बनाया.


पेड़ काटने को लेकर की गुंडागर्दीविनोद कुमार राय झांसी में भू-संरक्षण विभाग में उप निदेशक हैं. उन्होंने अपने ही डिपार्टमेंट के एक एंप्लाई भानुप्रताप को सरकारी पेड़ कटवाकर बेचते देखा और मना किया. वह फिर भी नहीं माना तो उसका 21 जून को ट्रांसफर कर दिया. भानुप्रताप ने मऊरानीपुर एमएलए रश्मि आर्या के हसबैंड और एसपी नेता पप्पू सेठ/जयप्रकाश आर्या को इसकी जानकारी दी. इसके बाद सेठ ने उपनिदेशक से तबादला रोकने को कहा. न मानने पर पप्पू सेठ के गुंडे उपनिदेशक को भरे बाजार पीटा और उठाकर ले गए. राय ने बताया कि एमएलए के पति ने उन्हें बंधक बनाकर पीटा और बहुत मिन्नतें करने के बाद छोड़ा. गुंडों ने राय की पत्नी का जीना भी दूभर किया
विनोद राय की पत्नी ने बताया कि दस दिन से मेरे पति बेहद सहमे से हैं. मेरा भी घर के बाहर निकलना दूभर हो गया है. घर के आसपास विधायक के पति के गुंडे टहलते रहते हैं. बाहर निकलने पर वो गंदी फब्तियां कसने के साथ तमाम धमकियां भी देते हैं.पुलिस ने रिपोर्ट भी नहीं लिखी


राय थाने भी गए जहां रिपोर्ट नहीं लिखी गई. बाद में लखनऊ के बड़े ऑफिसर्स के कहने पर मामला दर्ज किया गया है. विनोद कुमार राय अपने वर्कप्लेस में कई महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं. एमएलए की सफाईइस मामले में विधायक रश्मि आर्य का कहना है कि यह सब हमको बदनाम करने के लिए विरोधियों की चाल है. ऐसा कोई भी मामला नहीं हुआ है. विधायक के पति जय प्रकाश ने कहा कि अधिकारी को सभी की बात पर ध्यान देना चाहिए. उनकी हमारे लोगों ने नहीं बल्कि विभाग के लोगों ने ही पिटाई की है.

Posted By: Shweta Mishra