पीडि़ता ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

Sardhana : कुलंजन गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने मंगलवार शाम क्0 दिन की मासूम बालिका को छीनकर महिला को घर से निकाल दिया। पीडि़ता को पड़ोसियों ने अपने यहां आसरा दिया। सुबह थाने पहुंची पीडि़ता ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

दहेज के लिए किया प्रताडि़त

इंचौली गांव निवासी आसिफा पुत्री रईस ने बताया कि उसकी शादी कुलंजन गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त करने लगे। तीन माह पूर्व मांग पूरी नहीं होने पर उसे गर्भवती अवस्था में घर से निकाल दिया। परिजनों और समाज के लोगों ने किसी तरह समझौता कराया। जिस पर ससुराल वाले उसे साथ ले गए। फ् जनवरी को उसने पुत्री को जन्म दिया। मंगलवार शाम ससुराल वाले छुछुक में फिर से एक लाख की नगदी और बाइक की मांग करने लगे। उसके विरोध करने पर बच्ची को उससे छीन लिया और घर से निकाल दिया। पड़ोसियों ने उसे अपने यहां आसरा दिया। उसने फोन पर परिजनों को मामले की जानकारी दी। जिस पर उसकी मां साजिदा कुलंजन पहुंची और ससुराल वालों से बातचीत का प्रयास किया। इस पर ससुराल वालों ने उसकी मां और पड़ोसन रानी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सुसराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर मेहर सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive