Hyderabad encounter पिछले कई दिनों से हैदराबाद की वेटेनरी डॉक्टर के साथ हुए हाटसे और हत्या के बाद देश भर में फैले गुस्से के बाद आज सुबह ये खबर आयी कि आरोपियों की एंकाउटर में मौत हो गई। इस खबर के बाद बाकी लोगों के साथ बॉलीवुड ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

कानपुर। Hyderabad encounter के बाद बॉलीवुड की हस्तियों ने अपना रिएक्शन देते हुए हैदराबाद की डॉक्टर के मर्डर के आरोपियों को सजा देने के लिए लोकल पुलिस दल की तारीफ की है। सेलेब्रिटीज का कहना कि अब जा कर महिला डॉक्टर को न्याय मिला है। पुलिस की सरहाना करने वालों में यंग जेनेरेशन की रकुल प्रीत सिंह से लेकर अनुपम खेर तक तमाम हस्तियां शामिल हैं। सलमान खान भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता जता चुके हैं।

Congratulations and #JaiHo to #TelenganaPolice for shooting down the four rapists of #PriyankaReddy in an “ENCOUNTER”. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो - #जयहो।👏👍

— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 6, 2019


अनुपम खेर ने पुलिस से कहा है जय हो और उनके काम की सराहना की है।

(2/2)..n their family go through this extreme agony n loss as this has to be stopped. Let betii bachao not be just a campaign. This is the time to let these demons know that v all stand together. May Priyanka&यs soul rest in peace #JusticeForPriyankaReddy

— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 30, 2019
सलमान खान ने हाल ही में डॉक्टर का हत्या के बाद बेटियों की हिफाजत के लिए कठोर कदम उठाने की बात की थी।

Bravo Telangana Police. My congratulations!

— Rishi Kapoor (@chintskap) December 6, 2019
ऋषि कपूर ने भी ट्वीट करके तेलंगाना पुलिस को बधाई दी है।

How far can you run away after committing a crime like Rape .. #JusticeForPriyankaReddy #Encounter 🙏🏻 thankyou #Telangana police

— Rakul Singh (@Rakulpreet) December 6, 2019
यंग एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने इस कदम के बाद कहा है कि अपराधियों को समझ आ जायेगा कि वे अपराध करके भाग नहीं पायेंगे।

This morning I wake up to the news and JUSTICE HAS BEEN SERVED!! #Encounter

— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 6, 2019
नागर्जुन के अनुसार अब सही न्याय हुआ है।

No questions should be asked & fingers raised on those #Telanganapolice personnel&यs who have shot all 4 rapists & killers. Instead should be awarded with the highest police awards for their act of bravery. #justiceforpriyanakareddy achieved.

— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 6, 2019


फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी पुलिस के कदम की सराहना करते हुए कहा कि किसी को भी उन पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।

N this is why salute to the #hyderabadpolice
Well done 👏🏼#justiceserved https://t.co/SvdFGYt9w0

— Sumona Chakravarti (@sumona24) December 6, 2019
तमाम टीवी कलाकारों जैसे अनूप सोनी और सिमोना चक्रवर्ती ने भी इस एन्काउंटर पर खुशी जताई है।

Posted By: Molly Seth