हममें से कई लोग बचपन में इस दर्द से गुजरे होंगे जब हमारे बड़े हमारे खेलने के समय को कम कर दिया करते थे। ऐसे में हम सिर्फ पैर पटककर गुस्‍सा दिखाने के अलावा और कुछ नहीं कर पाते थे। वहीं अब इसे कहेंगे कि समय बदल गया है। एक नन्‍हा सा बच्‍चा अपनी दादी मां की ऐसी ही शिकायत करने पुलिस स्‍टेशन तक पहुंच गया। नहीं यकीन हो रहा आपको। ये बिल्‍कुल्‍ सच्‍ची घटना है। ये घटना है हैदराबाद की। आइए देखें इस बच्‍चे के साथ आखिर कैसे हुई नाइंसाफी।

यहां हुआ ऐसा
हैदराबाद में एस आर नगर का पुलिस स्टेशन। एक बच्चा पहुंचता है यहां हेड कॉनस्टेबल के पास। वो यहां अपनी एक दर्दभरी शिकायत लेकर आया है और वो भी अपनी दादी मां के खिलाफ। वह कहता है कि उसकी दादी मां उसको टॉर्चर कर रही हैं। उससे पूछा जात है कि ऐसा क्या कर रही हैं वो उसके साथ। इसपर वो जवाब देता है कि वो उसको खेलने के लिए ज्यादा समय नहीं दे रही हैं।    
पढ़ें इसे भी : लड़की से चैटिंग के चक्कर में जाना पड़ा जेल

पुलिस ने दर्ज की शिकायत
पुलिस ने बच्चे की शिकायत लिख भी ली और उस आधार पर उसके पेरेंट्स को पुलिस स्टेशन बुलाया गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अब छानबीन करने के लिए उसके पेरेंट्स को वहां बुलवाया कि क्या वाकई बच्चे को ऐसे प्रताड़ित किया जाता है। मामले में एस आर नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ कहते हैं कि बच्चे के पिता केबल ऑपरेटर हैं और ऐसा लगता है कि बच्चा किसी टीवी सीरियल से इंस्पायर्ड होकर पुलिस स्टेशन पहुंचा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी तरह से मामले को संभाल लिया गया है। ताकि बच्चा इससे आगे इससे भी बड़ा कोई और कदम न उठा ले।  
पढ़ें इसे भी : शादी के 63 साल साथ रहने के बाद मरे भी तो एक-दूसरे की बाहों में
जब नहीं माना बच्चा तो...
उन्होंने बताया कि उसकी कम्प्लेंट लिखने के बाद भी जब बच्चा नहीं माना तो उसको ठोस आश्वासन और चॉकलेट्स देकर उसे मनाया गया। उससे कहा गया कि उसकी दादी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। इसके साथ पुलिस बच्चे के माता-पिता की काउंसिलिंग करने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं।    
पढ़ें इसे भी : महिला न मानी तो गोली मारने के बाद लाश से बनाया संबंध

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma