विराट कोहली एंड कंपनी ने एकमात्र टेस्‍ट मैच में बांग्‍लादेश को 208 रन से करारी शिकस्‍त दी है। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोहली ने जहां दोहरा शतक जड़कर नया इतिहास रचा वहीं अश्‍विन ने सबसे कम मैच खेलकर 250 विकेट अपने नाम कर लिए। तो आइए जानें और कौन-कौन रिकॉर्ड बने इस मैच में....


बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक :विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। विराट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रेडमैन ने टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए चार दोहरे शतक लगाए थे। विराट से पहले नवाब पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी ने कप्तान के तौर पर एक-एक दोहरे शतक लगाए थे। किसी कप्तान का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर : बांग्लादेश ने जब से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से अब तक जितने भी कप्तानों ने उसके खिलाफ बड़ी पारियां खेली हैं, उनके बीच विराट कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने हैदराबाद में 204 रनों की पारी खेली। उनसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (232 रन) हैं।


विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा :

विराट कोहली ने एक घरेलू सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट ने 2016-17 सीजन में भारत में खेले गए 9 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 1140 से अधिक रन बना लिए हैं, जबकि सहवाग ने 2004-05 में 17 पारियों में 1105 रन बनाए थे।  लगातार तीन पारियों में बनाए 600 से अधिक रन : टीम इंडिया टेस्ट मैचों की लगातार तीन पारियों में 600 से अधिक का स्कोर बनाने वाली दुनिया की एक मात्र टीम बन गई है। बांग्लादेश के खिलाफ 687 रन से पहले, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 631 और चेन्नई टेस्ट मैच में 759 रन बनाए थे। रिद्धिमान साहा भारतीय विकेटकीपरों में दूसरे स्थान पर :ऋद्धिमान साहा ऐसे पांचवें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने टेस्ट क्रिकेट में दो या ज्यादा शतक लगाए हैं। इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (6 शतक) सबसे आगे हैं।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari