टेक्‍नोलॉजी के विकास के चलते आम इंसान की जिदंगी काफी आसान बनती जा रही है। दिल्‍ली से मुंबई जाने में अभी फिलहाल दो से ढाई घंटे लगते हैं। लेकिन कभी सोचा है यह दूरी अगर 3 मिनट में तय कर ली जाए तो क्‍या होगा। जी हां अब यह मुमकिन है। एक ऐसे हवाईजहाज का निर्माण किया जा रहा जो ध्‍वनि से भी 20 गुना तेज चलेगा।



विमान में लगे होंगे 11 इंजन
इस विमान की लंबाई 83.5 मीटर होगी। यह स्पेसलाइनर सात किलोमीटर प्रति सेकेंड की अधिकतम रफ्तार से उड़ पाने में सक्षम होगा। इस हिसाब से यह प्रति घंटे में 25 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर सकेगा। हालांकि इसकी अधिकतम रेंज 18 हजार किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट के पैसेंजर विमान में 2 जबकि बूस्टर विमान में 9 इंजन लगे होंगे। यह भी पढ़ें : 42 हजार एलईडी बल्बों के साथ आई रंग बदलने वाली ये अनोखी कार, आप भी देखें

2030 तक बनकर होगा तैयार
एयरोस्पेस सेंटर के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर करीब 33 अरब डॉलर का खर्च आयेगा। इस हाइपरसोनिक यात्री विमान के साल 2030 तक बनने की संभावना है। यह भी पढ़ें : बचपन की हसरत पूरी करने को दुल्हन बैठी हेलीकॉप्टर में, फिर कभी नहीं उतरी! 

एक दिन में भरेगा 15 उड़ान
उम्मीद की जा रही है कि यह स्पेसलाइनर एक दिन में 15 उड़ानें भरेगा। अगर ऐसा होगा तो ये किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान की सर्वाधिक संख्या होगी। इस परियोजना में यूरोपियन यूनियन भी जर्मन एयरोस्पेस सेंटर-डीएलआर को सहयोग दे रही है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari