हादसों से बचाव के लिए विभाग करेगा सुधार

एचटी वायर के लिए विभाग करेगा शहर के मोहल्लों का सर्वेक्षण

Meerut। एचटी लाइन से हादसों की संभावना को देखते हुए बिजली विभाग अब घरों के आसपास छत के नजदीक से गुजर रहे एचटी वायर की दूरी को बढ़ाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा एक माह में पेट्रोलिंग कर सर्वे करने का आदेश जारी किया गया है।

लाइन होगी शिफ्ट

बिजली विभाग के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों में होने वाली ट्रिपिंग का प्रमुख कारण आए दिन लाइन टूटना है। शहर में कई इलाकों में बिजली खंभे झुके हुए हैं या तिरछे होने के कारण हादसे का कारण बने हुए हैं। इसलिए विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों और रोड क्रासिंग के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों, भवनों के ऊपर, संकरी गलियों में एचटी लाइन की जांच की जाएगी। यदि कहीं लाइन घरों के आसपास से गुजरती दिखेगी तो उसके मानकों अनुसार शिफ्ट किया जाएगा। वहीं टेढ़े व झुके हुए पोल का सीधा कर लाइन को सही किया जाएगा।

ये होगें सुधार

सार्वजनिक स्थल व रोड क्रासिंग पर गार्डिग लगाई जाएगी

बिजली खंभों को सीधा करने के साथ साथ क्रॉम आर्म और इंसुर्लेटर लगाए जाएंगे

एलटी लाइनों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए सेप्रेटर लगाए जाएंगे।

आवश्यक जगहों पर लाइनों के बीच स्टे इंसुलेटर लगाए जाएंगे

शहर में जगह जगह लाइन का सर्वे कर लाइन में फॉल्ट की संभावना को सुधार जाएगा ताकि निर्बाध बिजली मिले और ट्रिपिंग की समस्या कम से कम हो।

एसबी यादव, चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive