कोरियन मोटर वाहन कंपनी हुंदई की नवीनतम एसयूवी क्रेटा बिना शक एक शानदार गाड़ी हो सकती है। इसका प्रमाण ये है कि कार के लांच से पहले ही 10 हजार से ज्यादा लोग इसे बुक करा चुके हैं।

कोरियाई मोटर वाहन कंपनी हुंडई के र्सोसेज से पता चला है कि उन्हें अपनी नवीनतम कार एसयूवी क्रेटा के लिए 10,000 की एडवांस बुकिंग मिली है। ये कार भारत में आने वाले सप्ताह में लांच किए जाने की संभावना है। कंपनी की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने पांच सीट वाले इस लेटेस्ट मॉडल के विकास के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी का मानना है कि क्रेटा को मिले इस शानदार रिस्पांस के चलते भारत में इसे लांच करने के लिए उनका उत्साह काफी बढ़ गया है।

हुंडई क्रेटा को एसयूवी कारों के सेक्शन में महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनो, निसान, फोर्ड और टाटा मोटर्स के कंपटीशन में लाई गयी है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सेल और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव ने एक स्टेटमेंट में बताया कि क्रेटा के स्टाइलिश लुक और शेप के चलते ही इसे इतना जबरदस्त रिएक्शन मिला है और लांच के पहले ही 10,000 से ऊपर एसयूवी बुक हो चकी हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्रेटा के बारे में लोग काफी रुचि दिखा रहे हैं अब तक करीब 28,500 लोग इसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ करने आए।  उन्होंने ये भी उम्मीद जाहिर की है कि एसयूवी क्रेटा भारत में हुंडई मोटर इंडिया की सफलता की नयी कहानी लिखने का काम करेगी। इसको भारत में जबरदस्त एबिलिटी और परफार्मेंस के चलते अपनी अलग पहचान मिलेगी।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth