अपनी पहली फ़िल्म 'कहो ना प्यार है' से डांसिंग सनसनी के तौर पर बॉलीवुड में प्रवेश करने वाले ऋतिक रोशन ने 'कोई मिल गया' 'कृष' और 'धूम 2' जैसी फ़िल्मों में अपने बेहतरीन डांस मूव के ज़रिए करोड़ों लोगों को अपना प्रशंसक बनाया.मीडिया में तो उन्हें 'गॉड ऑफ़ डांसिग' यानी 'डांसिंग का भगवान' के नाम से भी पुकारा जाने लगा. लेकिन ऋतिक ऐसा बिलकुल नहीं मानते.


वो कहते हैं, "आज भी कोई भी डांस मूव करने से पहले मुझे बहुत प्रैक्टिस करनी पड़ती है. मुझे आज भी डांस करना मुश्किल लगता है, लेकिन मुझे इस बात की ख़ुशी ज़रूर है कि मेरे डांस से प्रभावित होकर ढेर सारा नया टैलेंट सामने आ रहा है."ऋतिक जल्द ही टीवी पर एक डांस रियलिटी शो में जज की भूमिका में नज़र आएंगे. उसी के प्रमोशन पर उन्होंने मीडिया से ये बातें कीं.इस मौके पर ऋतिक ने बताया कि वो माइकल जैक्सन और शम्मी कपूर के डांस के दीवाने हैं.

ऋतिक रोशन ने कहा, "डांस का मतलब सिर्फ़ अच्छा डांस करना नहीं है. डांस सब लोगों को करना चाहिए, क्योंकि ये अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करने का तरीका है. भले ही आप डांस करते हुए दूसरों को बेहूदे लग रहे हों, अगर आपको इसमें आनंद मिलता है, तो डांस ज़रूर कीजिए. दूसरों की परवाह मत कीजिए."जब ऋतिक से पूछा गया कि टीवी पर इस शो के जज की भूमिका निभाते से क्या उनकी फ़िल्मों की शूटिंग पर असर नहीं पड़ेगा. इसके जवाब में ऋतिक ने कहा, "थोड़ा बहुत फ़र्क तो ज़रूर पड़ता है, लेकिन आपको टाइम मैनेजमेंट करना पड़ता है.
मेरे हिसाब से कामयाब इंसान वही होता है जो वक़्त का ग़ुलाम नहीं होता. बल्कि वक़्त को अपने हिसाब से नियंत्रित करता है. आपको वो सब काम करना चाहिए जो आप करना चाहते हो."ऋतिक की आने वाली फ़िल्में हैं, 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'अग्निपथ'.'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' अगले महीने रिलीज़ हो रही है, जबकि 'अग्निपथ' की शूटिंग अभी चल रही है. ये 1990 में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन अभिनीत 'अग्निपथ' का रीमेक है.

Posted By: Bbc Hindi