जूनियर बच्‍चन ने विश्‍व कबड्डी लीग में भाग लेने के लिए एक स्‍पोर्ट्स फ्रेंचाइज खरीदी है और अभिषेक बच्‍चन को भरोसा है कि विश्‍व कबड्डी लीग में उनकी टीम लीग मैच जीतेगी.


जयपुर की टीम खरीदीअभिषेक बच्चन ने हाल ही में जयपुर की कबड्डी टीम खरीदी है. इस टीम का नाम जयपुर पिंक पैंथर रखा गया है जो इस समय जयपुर में है. टीम के कप्तान नवनीत गौतम ने अभिषेक की विजिट के बारे में बताते हुए कहा 'आज हमारी टीम की अभिषेक के साथ पहली ऑफिशियल मीटिंग थी. टीम के सभी खिलाडी उनसे मिलकर काफी उत्साहित हैं. वे पूरे दो घंटे के प्रैक्टिस सेशन में हमारे साथ रहे और टीम का उत्साहवर्धन किया' पापा ने सिखाई कबड्डी


इस बारे में जूनियर बच्चन ने कहा 'मुझे विश्वास है कि हमारी टीम जीतेगी. टीम काफी मेहनत कर रही है और सही रणनीति के तहत कार्य कर रही है. मुझे उम्मीद है कि टीम के बेहतर प्रदर्शन करेगी.' इसके साथ ही अभिषेक ने कहा कि कबड्डी को पूरी दुनिया में पॉपुलर बनाने की जरूरत है. इसके बाद अभिषेक ने कहा कि 'मैंने भी कबड्डी का खेल अपने बचपन में खेला है यह खेल मुझे मेरे पिता ने खेलना सिखाया था. उन्हें भी इस खेल से खासा लगाव है.'ऐश्वर्या आएंगी मैच देखने

टीम मीटिंग के दौरान अभिषेक ने 20 अगस्त को होने वाले मैच में अपने परिवार के आने के बारे में बताया. अभिषेक ने कहा कि हो सकता है ऐश्वर्या भी पापा और मम्मी के साथ मैच देखने आ सकती हैं. उन्होनें कहा 'टीम के सभी सदस्य कडी मेहनत कर रहे हैं और वे लीग मैच में भी अच्छा करेंगे'. यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा. पहला मैच 26 कोअभिषेक बच्चन ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में बोलते हुए कहा कि हमारा पहला मैच 26 जुलाई को होगा. इस प्रेस कॉफ्रेंस में अभिषेक टीम के कोच भास्करन, कप्तान नवनीत गौतम का परिचय करा रहे थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने इस टीम में बहुत इंवेस्ट किया है और एक स्पांसर सर्च कर रहे हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra