जब भी कोई नयी तकनीक आप पहली बार आजमाते हैं तो अक्‍सर कुछ बेहद मजेदार हादसे होते है जो आपको बाद में हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही हुआ एक बुजुर्ग महिला के साथ जब वो पहली बार ऑटो पायलट वाली सेल्‍फ ड्रिवन कार लेकर बाहर निकली।


ऑटो ड्राइवर वाली कार की पहली सवारीकार चलाते समय ये अहसास की आपका अपनी गाड़ी पर कोई नहयंत्रण नहीं है वाकई एक काफी डराने वाला अनुभव है। हाल ही में सामने आये एक वीडियो में इसका एक नमूना देखने को मिला जब एक बुजुर्ग महिला स्वचालित कार में पहली बार सवारी करती नजर आयी। ये महिला टैस्ला कार के नए  मॉडल S की एसयूवी कार लेकर घूमने निकली। इस स्वचालित कार में बैठी ये महिला इस विडियो में काफी हास्यास्पद प्रतिक्रियायें देती नजर आ रही है। अपने आप निर्णय लेती है कार


टेस्ला की ये नवीतम मॉडल वाली कार अपने आप निर्णय लेने की सुविधा से युक्त है। इसके लिए कार के अंदर और बाहर सेंसर्स लगे हैं जो कार को गति नियंत्रित करने, दूसरी गाड़ियों से सुरक्षित दूरी बनाने और अपने आप लेन बदलने के लिए निर्देश लेने में मदद करते हैं। कार निर्माताओं का कहना इसके बावजूद कार चालको को स्पष्ट निर्देश हैं कि सुरक्षा की दृष्टि से वे कभी कार स्टीयरिंग व्हील से हाथ ना हटायें।  निर्देश का नही किया पालन

पर वीडियो में दिखाई पड़ रहा कि ये बुजुर्ग महिला निर्देशों को भूल कर स्टियरिंग छोड़ कर सीट पर पीठ टिका कर बैठी हुई है। उसके बाद वो डर अपने हाथ हवा में हाथ इधर उधर मारते हुए जोर जोर से चिल्ला रही है। हे भगवान हर तर फ से गाड़ियां आ रही हैं और मुझे लग रहा है मैं मरने वाली हूं। वो किसी बिल नाम के व्यक्ति को आवाज दे रही हैं कि वो उसे बचाये और कार को नियंत्रित करने में मदद करे। इस बुजुर्ग महिला की पहचान नहीं हो सकी है और अनुमान की बिल उसका बेटा या कोई रिश्तेदार है। बाद वो उसे शांत रहने को कहता है और कार को आटो पायलट से हटा कर नियंत्रित करता है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth