- 10 अगस्त से जारी है स्ट्राइक, अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

PATNA : कर्मचारी संगठन एवं वीसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन अब नए रूप में दिख रहा है। मगध महिला कॉलेज कैंपस में 'सपना और सच्चाई' नाम के ए फोर साइज पेपर पर वीसी पर कटाक्ष कर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्ट में नीचे वाई सी सिम्हा्रदी, कुलपति, कुलपति पटना यूनिवर्सिटी चिपकाया गया है। पोस्टर में कई आरोप स्वयं के मुख से कहलवाया गया है। पोस्टर में भाषा का अपमान, स्टूडेंट्स पर अत्याचार करवाने आदि का आरोप लगाया गया है। इस बारे में कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं कि यह पोस्टर किसने लगाया गया है।

हंगर स्ट्राइक पर रहे स्टूडेंट्स

कर्मचारियों के स्ट्राइक के समर्थन में एआईएसएफ की ओर से एक दिवसीय हंगर स्ट्राइक पर रहे। इस दौरान स्टूडेंट वीसी के विरोध में नारे लगा रहे थे। दोपहर में पटना यूनिवर्सिटी संयुक्त संर्घष मोर्चा के नेता उमेश प्रसाद, रणविजय कुमार ने जूस पिला कर स्टूडेंट्स के हंगर स्ट्राइक को समाप्त करवाया। संगठन के पीयू प्रेसीडेंट संदीप कुमार, वाइस प्रेसीडेंट मुकेश कुमार लॉ कॉलेज सेक्रेटरी अमित कुमार, सुशील उमराज, प्रभात कुमार, प्रांजल कुमार सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive