‘Aamir’ film से debut कर lime light में आने वाले actor राजीव खंडेलवाल जल्द ही film Table No. 21' में दिखाई देंगे.


आप सीरियस रोल करते रहे हैं। क्या स्टीरियोटाइप एक्टर के टैग से डर नहीं लगता?बिल्कुल नहीं। मैं डिफरेंट तरह का सिनेमा कर रहा हूं। मुझे इस बात पर हंसी आती है कि जब मैं टीवी पर रोमांटिक सीन करता था  तब लोगों ने कहा, मैं रोमांटिक इमेज नहीं तोड़ सकता। अब सीरियस फिल्में कर रहा हूं तो कहा जा रहा है कि मैं इस इंटेस इमेज को नहीं तोड़ सकता। वैसे मैं अब तक क्लासिकल रोमांस फिल्म के इंतजार में हूं। जब तक ऐसा रोल नहीं मिलता मैं वही फिल्में करूंगा जो मेरी सेंसिटिविटी को एक्साइट करती हैं।आगे किस तरह के रोल करना चाहेंगे?


मुझे यह तो नही΄ पता कि किस तरह के रोल मैं करना चाहता हूं लेकिन इतना जरूर पता है कि कैसे रोल नहीं करने हैं। हो सकता है मेरी च्वॉइस गलत हो लेकिन इसके अलावा मैं और किसी तरह के रोल नहीं कर सकता।

आपकी आखरी फिल्म साउंडट्रैक पिछले साल आई थी। क्या यह लॉन्ग गैप नहीं हुआ?

जो अच्छा होता है उसे मैं करियर में शामिल करना चाहता हूं। पैनिक होकर मैं कोई गलत डिसीजन नहीं लेना चाहता। इसके अलावा मेरे पास काफी समय है और मैं इन्सेक्योर फील नहीं करता हूं। लाइम लाइट से दूर रहने के लिए मेरे में सफिशिएंट पेंशेंस है। मैं बहुत ज्यादा एंबीसियस नहीं हूं।अपकमिंग मूवी में आपके साथ परेश रावल भी हैं। उनके साथ काम करके कैसा लगा?वह काफी हद तक मेरे ही जैसे हैं। वह पहले ऐसे सीनियर एक्टर हैं जिन्होंने आमिर फिल्म में मेरी एक्टिंग की तारीफ की। उनके साथ काम करना किसी विश से कम नहीं।क्या आप टीवी पर वापसी करेंगे?फिलहाल तो कोई प्लान नहीं है लेकिन अगर कोई इंटरेस्टिंग ऑफर मिला तो जरूर करना चाहूंगा। मैं एक छोटे शहर से हूं जहां के लोग मुझे टीवी पर देखना पसंद करते हैं। मैं आज यहां पर हूं तो इसके पीछे उन लोगों की ही दुआ है।

Posted By: Inextlive