विप्रो चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के कार्यक्रम 'राष्‍ट्रीय सेवा संगम' में शामिल होने पर अपनी सफाई पेश की है. विप्रो चेयरमैन ने कहा कि किसी संगठन के कार्यक्रम में शामिल होने का अर्थ उसकी विचारधारा का समर्थन करना नहीं है.


विप्रो चेयरमैन ने दी सफाईमल्टीनेशनल कंपनी विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन अजीम प्रेमजी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक प्रोग्राम 'राष्ट्रीय सेवा संगम' में शामिल हुए थे. इस प्रोग्राम में अजीम प्रेमजी का शामिल होना उन पर आरएसएस की विचारधारा को सपोर्ट करना माना जाता. लेकिन इससे पहले ही अजीम प्रेमजी ने आरएसएस के मंच से ही संबोधन करते हुए बताया कि जब वह इस समारोह में शामिल होने आ रहे थे तो लोगों को लग रहा था कि कहीं उनका आरएसएस की इवेंट में शामिल होना इस ऑर्गनाइजेशन की आईडिओलॉजी को सपोर्ट करना ना मान लिया जाए. इसके बाद प्रेमजी ने बताया कि वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि किसी इवेंट में शामिल होने से किसी विचारधारा का समर्थन किया जाना प्रकट नहीं होता. संघ ने किए कई महान कार्य
राष्ट्रीय सेवा संगम के मंच से बोलते हुए अजीम प्रेमजी ने बताया कि वह संघ प्रमुख भागवत जी के आग्रह पर इस इवेंट में शामिल हुए हैं और उन्हें इस इवेंट में शामिल होकर काफी अच्छा लग रहा है. इसके बाद संघ के कार्यों की तारीफ करते हुए विप्रो चेयरमैन ने बताया कि संघ से जुड़ी हुई समाजसेवी संस्थाओं ने कई अच्छे कार्य किए हैं. इसलिए वह उनका सम्मान करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने देश निर्माण के लिए शिक्षा पर अधिक ध्यान दिए जाने पर जोर दिया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra