Meerut: हुनर किस रूप में किसमें समा जाए ये बताना मुश्किल होता है. अगर हुनर हो तो फिर हालात भी बदल जाते हैं. सपने भी पूरे हो जाते हैं. अपने हुनर से हालातों को झकझोरने वाले जूनियर इंडियन आइडल आकाश शर्मा ने बारे में जो कुछ कहा जाए वो कम है. हरियाणा के एक छोटे से जिले के लड़के ने ऐसा धमाल मचाया है कि वो देखते ही बनता है. एक कार्यक्रम में मेरठ पहुंचे आकाश ने आईनेक्स्ट संग बातचीत की.


- आपकी सिंगिंग इतनी अच्छी है, कहां से सीखी?- मैंने कहीं से भी कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। बस मेरे पापा गाना गाते हैं तो उन्हीं को देखकर मैंने गायकी सीखी है। -  इंडियन आइडल जैसा मंच मिला, कितना कुछ सीखने को मिला?- वाकई मुझे बहुत सीखने को मिला जूनियर इंडियन आइडल से। ये एक ऐसा मंच है जहां से एक आम बच्चा अपने सपने पूरे कर सकता है। देश भर में छा सकता है। - क्या रियलिटी शो में जजों के बीच होने वाली बहस मैनिपुलेट होती हैं?- नहीं ऐसा नहीं होता है। ये झगड़ा नहीं होता है। बस थोड़ा सा तर्क वितर्क होता है। जो जरूरी भी होता है। - आपके फेवरेट मेल फीमेल सिंगर्स कौन हैं?- मेरे मेल प्लेबैक सिंगर सोनू निगम जो बहुत वर्सेटाइल सिंगर है। फीमेल सिंगर में श्रेया घोषाल फेवरेट हैं। वहीं विशाल शेखर फेवरेट म्यूजिक डायरेक्टर हैं।


- कहां से बिलांग करते हैं?- मैं हरियाणा के छोटे से जिले महेन्द्रगढ़ के गांव कनीना से हूं। मेरे पिता रेहड़ी पर केले बेचते थे। अब मेरे साथ ही मुंबई में रह रहे हैं। अभी फिलहाल में 8वीं क्लास में पढ़ रहा हूं। - किसी से प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रहे हैं?

- सही मायने में मेरी बैंगलोर के प्रवीण सर बहुत हेल्प कर रहे हैं। जिनके दोस्तों के ग्रुप ने मुझ पर ध्यान दिया और मेरे करियर का बीड़ा उठाया। अब वही मेरे करियर का ध्यान रख रहे हैं। फिलहाल में उस्ताद गुलाम मुस्तफा से ट्रेनिंग ले रहा हूं।

Posted By: Inextlive