-संडे को 33वें फ्री आई कैंप का हुआ समापन

-हजारों पेशेंट्स ने ओपीडी में चेकअप करवाया

DEHRADUN : दून सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गुरु नानक निवास गुरुद्वारे में आयोजित फ्फ्वें फ्री आई कैंप का संडे को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति डा। एस फारुख और विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान राजेंद्र सिंह राजन मौजूद रहे। पांच दिवसीय कैंप में एक हजार तीन पेशेंट ने ओपीडी में चेकअप करवाया।

सरदारों की नहीं सेवादारों की संस्था

इस मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कृपाल सिंह चावला ने कहा कि उनकी संस्था सरदारों की नहीं, बल्कि सेवादारों की है। इसमें सीख समुदाय के अलावा दूसरे समुदायों के सेवादार भी शामिल हैं। संस्था के अध्यक्ष जीएस जस्सल ने बताया कि कैंप में म्भ्0 आई पेशेंट को चश्मे बांटे गए। कैंप में देहरादून, नकरौंदा, डोईवाला, रायपुर, विकासनगर, ऋषिकेश और दूर-दराज के अन्य क्षेत्रों से आए क्क्7 पेशेंट का कैटरेक्ट का ऑपरेशन किया गया। सभी ऑपरेशन डॉ। आरएन सिंह, डॉ। अमित सिंह, डॉ। ओमप्रकाश और उनकी टीम के द्वारा किए गए। कार्यक्रम में एडी भारद्वाज, हरजीत सिंह, अमरजीत सिंह भाटिया, सुरजीत सिंह, एमएम कपूर, सतेंद्र पाल सिंह, केएस कम्बो, एसएल पाहवा, जीएस डंग, शांति स्वरूप, डीके शुक्ला, श्वेता राय तलवार सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive