असल में हाल ही में करीना कपुर ने एक स्टेटमेंट दिया कि उन्होंने फ्रेंडशिप की खातिर कई फिल्में की हैं पर अब बस वो अच्छी स्टोरी वाली फिल्में ही करेंगी.


लगता है करीना कपूर ने अब फिल्में सलेक्ट करने का अपना क्राईटेरिया चेंज करने का डिसीजन लिया है. उनका कहना है कि फ्यूचर में वो सिर्फ अच्छी स्टोरी वाली फिल्में ही चूज करेंगी वरना फिल्म नहीं करेंगी. ये तो अच्छी बात है पर उन्होंने इससे पहले कहा कि उन्होंने बहुत सी फिल्मों को इसलिए एक्सेप्ट किया क्योंकि वो उनके फ्रेंडस की फिल्में थीं या उन्होंने रिकमेंड की थीं और वो दिल से सोचती हैं इसलिए ऐसा करने पर राजी हो गयीं. पर अब वो ऐसा ना करके बस स्टोरी लाइन के बेस पर फिल्म सलेक्ट  करेंगी. तो क्या करीना को इस बात का अफसोस है कि उन्होंने अपने फ्रेंडस की बात मानी. वैसे उन्होंने कहा तो है कि उन्हें ऐसा करने का पछतावा नहीं है लेकिन उनके स्टेटमेंट को सुन कर ऐसा लगता तो नहीं है.  
वैसे भी करीना के फ्रेंडस ने उन्हें हमेशा अच्छी और हिट फिल्में ही दिलाई हैं. फिर चाहे करन जौहर की ऑफर की गयी 'कभी खुशी कभी गम' हो, आमिर खान की '3 इडियट्स' हो या सलमान की 'बॉडीगार्ड' और शाहरुख की 'रा.वन' हो. वैसे करीना ने 'चमेली' और 'तलाश' जैसी फिल्मों में ऑफबीट करेक्टर भी किए हैं. करीना का कहना है कि उन्होंने 'चमेली' और 'देव' की क्योंकि उन्हें खुद को बैलेंस करना था. वे अपनी फेमिली की खातिर खुद को प्रूव करना चाहती थीं. अब जल्द ही वे फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स ' में नजर आएंगी.  Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth