'धूम-3' में आमिर ख़ान नकारात्मक किरदार में नज़र आएंगे. फ़िल्म में उन्होंने जिस तरह का किरदार निभाया है क्या उसके लिए उन्होंने 'धूम' सीरीज़ की पहली दो फ़िल्में देखी हैं.


इसके जवाब में साफ़ तौर पर आमिर ने कहा, "मैंने धूम-2 नहीं देखी. हां, पहली धूम देखी थी और मुझे बड़ा मज़ा आया था. मुझे लगा क्या बढ़िया और रफ़्तार वाली फ़िल्म है."आमिर ने ये बात कही मुंबई में जहां  'धूम-3' का पहला आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च हुआ. साथ में अभिषेक बच्चन और फ़िल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य भी मौजूद थे.अभिषेक बच्चन ने  आमिर ख़ान की ज़बरदस्त तारीफ़ करते हुए कहा, "आमिर धूम सीरीज़ को एक अलग ही स्तर पर ले गए हैं. मुझसे इतने सीनियर होने के बावजूद वो मुझसे सलाह लेते थे. पूछते थे कि फलां शॉट कैसे किया. इतने बड़े कलाकार होने के बावजूद वो बेहद विनम्र हैं."आमिर ख़ान ने बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर सबसे पहले अमिताभ बच्चन को दिखाया गया और उन्होंने इसकी ज़बरदस्त तारीफ़ की.दबाव?


आमिर ख़ान फ़िल्म में खलनायक बने हैं. तो उनके पसंदीदा खलनायक कौन हैं?आमिर ख़ान ने कहा, "मुझे प्राण बहुत पसंद है. जब-जब वो पर्दे पर आते थे मैं डर जाता था. इसके अलावा मुझे अमरीश जी और प्रेम चोपड़ा भी बहुत पसंद हैं."

अभिषेक बच्चन ने कहा, "मेरी शुरुआती यादें अमजद ख़ान जी से जुड़ी हैं. मुझे याद है कि मैं जब छोटा था तो एक बार पापा के साथ नसीब फ़िल्म की शूटिंग देखने गया वहां उनके और अमजद जी के बीच एक फ़ाइट सीन था. तब मैं पांच-छह साल का था. मैं उनसे लड़ने लगा कि तुमने मेरे पापा को क्यों मारा. तो मैं कहूंगा कि मुझे अमजद जी सबसे ज़्यादा पसंद हैं."'धूम-3' में आमिर ख़ान, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कटरीना कैफ़ की मुख्य भूमिका है. फ़िल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

Posted By: Subhesh Sharma