कंगना का कहना है कि वो लोगों की एक्‍सपेक्‍टेशन के हिसाब से अपनी लाइफ प्‍लान नहीं कर सकती. शादी हो या स्‍टाइलिश दिखने के फंडे वो अपने आप को ही फॉलो करती हैं.

एक्ट्रेस कंगना रनोट को वैराइटी पसंद है, फिर बात चाहे सलाद खाने की हो या वो कप ही क्यों ना हो जिसमें वह रोज चाय पीती हैं. कंगना, जो अपनी दो मूवीज के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं, ने हमसे कई टॉपिक्स पर बात की. क्या कहना था उनका, आइए जानते हैं...
आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से भी हेडलाइन्स बनाती रही हैं...
मैं ऐसा इसलिए नहीं करती हूं ताकि लोग मुझे जज करें, मैं हूं ही एक स्टाइलिश इंसान. मुझे अच्छी तरह ड्रेस-अप होना पसंद है. मेरा खाना भी फैंसी होना चाहिए और मेरे घर पर इसको लेकर अलग-अलग तरह के टेस्ट्स भी होते रहते हैं. अगर मुझे अपना सलाद पसंद नहीं आता है तो मैं खुद जाती हूं अपने लिए बेस्ट सलाद और ड्रेसिंग खरीद कर लाती हूं. मैं रोज एक ही कप में चाय नहीं पी सकती. मैं जो भी काम करती हूं उसमें वैराइटी होनी चाहिए. 

आप पर यह इल्जाम भी लगता रहा है कि सेट्स पर आपके नखरे काफी बढ़ जाते हैं...
हां, मुझे पता है और मैं इसको लेकर ‘ओके’ हूं. मैं एक मूडी इंसान हूं इसलिए लोगों को लगता है कि मैं काफी नखरे करती हूं. मैं वह काम करने में यकीन रखती हूं जिसे लोग इमैजिन भी नहीं करते हैं. उम्मीद करती हूं कि हर बार मुझे कुछ अलग करने का मौका मिलेगा. मुझे डीवा बनके रहना और नई चीजें करना पसंद है. मैं जानती हूं कि एक स्टार के साथ ऐसे रयूमर्स जोड़े जाते हैं, उनमें से कुछ स्टोरीज काफी क्यूट भी होती हैं. 

क्या आप सिंगल रहकर खुश हैं?
पता नहीं क्यों लोग चाहते हैं कि मैं शादी कर लूं? मैं जैसी हूं, खुश हूं. फिलहाल मैं रिलेशनशिप में नहीं जाना चाहती हूं. मैं एक सिंगल वुमन के तौर पर काफी खुश हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं हाल फिलहाल शादी करूंगी.
क्या आपको लगता है कि एक एक्ट्रेस के तौर पर आपको जो मिलना चाहिए था, आपको हासिल हुआ है?
मुझे शुरुआत में ऐसा जरूर फील होता था पर जब मुझे कृष 3, रज्जो या क्वीन जैसे रोल्स मिलने लगे तो मेरा ओपीनियन चेंज हो गया और मैं एक इंसान के तौर पर भी इवॉल्व हो गई. मुझे लगता है कि मेरा एक्टिंग ग्राफ ऊपर चढ़ रहा है और मैं इससे काफी खुश हूं. 

पर शुरुआत में आपने कृष 3 में काम करने से मना कर दिया था?
मैं काइट्स के एक्सपीरियंस से काफी हर्ट फील कर रही थी. अनुराग बासु मेरे बहुत क्लोज फ्रेंड थे और उस वक्त मैंने रितिक या राकेशजी से भी इसके बारे में बात नहीं की. मुझे लग रहा था कि अगर अनुराग ने मेरा रोल काटा है तो उन्हें मुझे इसके बारे में बता देना चाहिए था ताकि मैं इसके लिए मेंटली प्रिपेयर हो जाती. मैंने कृष 3 की स्क्रिप्ट पढऩे से पहले ही इसके लिए मना कर दिया था क्योंकि मेरा पास्ट एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा था. हालांकि रोशंस को मेरी बात का बुरा नहीं लगा. मुझे अपने डिसीजन पर रिग्रेट फील होने लगा पर राकेशजी ने मुझे फिर से अप्रोच किया और इस बार मैंने इसके लिए ‘हां’ कहने में देरी नहीं की.

Posted By: Kushal Mishra