After rumours about the Academy planning to sue him for $50000 million Ismail Darbar who had accused AR Rahman of having bought the Oscar awards says he is ready to apologise.


ए आर रहमान पर ऑस्कर खरीदने का इल्जाम लगाने वाले इस्माइल दरबार का कहना है कि वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं. सुना है कि उन्होंने अकेडमी के उन पर 50 हजार डॉलर का मुकदमा करने की अफवाह सुनने के बाद यह कदम उठाया है.Just as a friend


उन्होंने रहमान जिन्होंने दो ऑस्कर (बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए) जीते हैं, पर चार्ज लगाया था कि उन्होंंने ये अवॉड्र्स खरीदे हैं. इसके बाद र्यूमर थी कि द अकेडमी ऑफ पिक्चर ऑट्र्स एंड साइंसेज उन पर अवॉड्र्स को बिकाऊ कहकर इंसल्ट करने के लिए मुकदमा कर सकती है. दरबार का अब कहना है कि वह ऑस्कर के खिलाफ नहीं हैं और वह सिर्फ अपने ‘दोस्त’ रहमान को कमतर दर्जे का म्यूजिक देने के लिए वॉर्न करना चाहते थे. दरबार के मुताबिक, ‘मैं शुक्रगुजार हूं कि इंडस्ट्री में मुझे मेरे काम के लिए रिस्पेक्ट दिया जाता है. मैंने रहमान से ये सब इसलिए कहा क्योंकि मैं चाहता था कि वह ख्वाबों की दुनिया से बाहर आए और कुछ अच्छा म्यूजिक दे.

मैंने ऐसा करने के लिए एक पब्लिक प्लेटफॉर्म चुना क्योंकि ऐसे वह मेरी बात पर कान नहीं देता. मुझे ऑस्कर्स से कोई दिक्कत नहीं है. ये तो सबसे रिस्पेक्टेड अवॉर्ड है, सारी दुनिया जानती है और मैं भी. अगर उनमें से (अकेडमी) किसी को बुरा लगा, मैं माफी मांगता हूं.’ दरबार का कहना है कि ऐसा वह किसी के डर से नहीं बल्कि गॉड के डर से कह रहे हैं. ‘मुझे किसी का डर नहीं है, मुझे लगता है कि जो लोग मेरे काम की वजह से मेरा रिस्पेक्ट करते हैं वे सोचेंगे कि मैं बददिमाग हूं. ये भी सच है, ऑस्कर पैनल और अवॉर्ड के पीछे जो लोग हैं मैं उनके खिलाफ नहीं हूं. मेरा इश्यू रहमान से था और मुझे लगता है कि उसे अब तक मेरा मैसेज मिल गया है.’ Take me insteadजब र्यूमर के उस तगड़े अमाउंट के बारे में उनसे पूछा गया, उनका कहना था, ‘250 करोड़ रुपए...प्लीज उनसे कहिए इसके बदले मुझे ले जाएं. शायद मैं उनके कुछ काम आ जाऊं.’

Posted By: Garima Shukla