एक समय में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी माने-जाने वाले युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट ना खेल पाने का दर्द एक इंटरव्‍यू में जाहिर किया. विजडन पत्रिका को दिए इंटरव्‍यू में युवी ने कहा कि अब उन्‍हें नही लगता है कि वे टीम इंडिया की तरफ से खेल पाएंगे.


इंटरव्यू में सामने आया यूवी दर्दविजडन इंडिया को दिए इंटरव्यू में युवराज सिंह ने कहा कि 'ऐसी आशंका है कि मैं शायद कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सकूं लेकिन ऐसी संभावना भी है कि शायद मुझे टीम में वापसी करने का मौका मिल जाए. जहां तक मेरा विश्वास है, मैं भारतीय टीम में वापसी कर सकता हूं. मैं अपना पूरा दम लगाता रहूंगा.'दिसंबर 2013 से हैं बाहर


युवराज सिंह को टीम इंडिया से दिसंबर 2013 के दौरे में बाहर कर दिया गया था. युवराज सिंह ने अपना आखिरी मैच T20 वर्ल्डकप में खेला था. इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने पांच मैचों में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी बनाई थी. गौरतलब है कि भारत को इस वर्ल्डकप से भी हाथ धोना पड़ा था. इसके अलावा फाइनल मैच में अपने धीमी रनगति के लिए निंदा का सामना करना पड़ा था. हाल ही में खबर आई थी कि बीसीसीआई युवराज सिंह के साथ वार्षिक करार को भी बदलने की तैयारी कर रही है. फिलहाल युवराज सिंह ग्रेड ए खिलाड़ियों में शामिल हैं और बीसीसीआई उनका ग्रेड कम करने पर विचार कर रही है. आईपीएल में किया अच्छा प्रदर्शन

युवराज सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी फ्रेंचाइजी बंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से कुल 376 रन बनाए थे. इसके साथ ही युवी ने पांच विकेट भी झटके थे. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत की वनडे टीम में नही रखा. इस पर युवी ने कहा 'टीम में नहीं चुना जाना हमेशा ही खराब लगता है. उम्मीद करता हूं कि चीजें बदलेंगी और मैं फिर से टीम में चुना जाऊंगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिंदगी बहुत डिप्रेसिंग हो जाएगी. मैं सिर्फ कोशिश कर सकता हूं और अपना बेस्ट दे सकता हूं.'

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra