आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेस 2016 का आयोजन आज और कल

ALLAHABAD: कैसे करें इंजीनियरिंग इंट्रेंस क्वालीफाई? क्या है इंजीनियरिंग में करियर ऑपच्र्युनिटी? कैसे करें एक बेहतर इंस्टीट्यूट का सेलेक्शन? इन सब सवालों का जवाब आपको आज और कल आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेस 2016 प्रोग्राम में मिलेगा। थर्सडे और फ्राइडे को प्रोग्राम का आयोजन विज्ञान परिषद प्रयाग में होगा। इसमें दो सेशन में एक्सप‌र्ट्स स्टूडेंट्स को टिप्स देंगे। जिसका समय दिन में 09 से 11 और 12 से 02 बजे के बीच का होगा। इसमें अलग अलग स्कूल के 12वीं तक के साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। सेमिनार में पैरेट्स भी बच्चों के साथ शामिल होंगे। प्रोग्राम में कोई भी स्टूडेंट डायरेक्ट भी पार्टिसिपेट कर सकता है।

राजीव खुराना भी देंगे टिप्स

थर्सडे को दो सेशन में होने वाले प्रोग्राम के स्पीकर प्रख्यात मैनेजमेंट कंसल्टेंट एंड ऑथर राजीव खुराना होंगे। उनके अलावा सुबह के सत्र में ईसीसी में केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के डॉ। जस्टिन मसीह, इंजीनियर नसीम सिद्दीकी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फिजिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एके राय तथा दोपहर के सत्र में ईसीसी में फिजिक्स डिपार्टमेंट के डॉ। अनिल सिंह, रानी रेवती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में मैथ के अवधेश मिश्रा एवं एमएनएनआईटी के प्रो। एसके दुग्गल मेन स्पीकर होंगे। यह प्रोग्राम वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive