Ranchi: पांच सालों के बाद अप्रैल-मई में लोकसभा के इलेक्शन होंगे. जनता वोट देकर अपने रिप्रेजेंटेटिव्स को चुनेगी. नई सरकार का गठन होगा. ये सरकार हमारी उम्मीदों पर खरा उतरे इसके लिए जरूरी है कि शिक्षित योग्य ईमानदार और विजनरी कैंडिडेट्स को वोट देकर हम पार्लियामेंट पहुंचाएं. अगर अच्छे और योग्य लोग सांसद बनेंगेे तो देश का प्रॉपर वे में डेवलपमेंट भी होगा और करप्शन को भी चेक करने में आसानी होगी.


खूब मिल रहा है रिस्पांस

वोटिंग को लेकर जनता को अवेयर करने के लिए आई नेक्स्ट के कैंपेन ' हैं तैयार हमÓ को लोगों का भरपूर रिस्पांस मिल रहा है। वेडनसडे को कैंपेन के सेकेंड डे ईस्टर्न मॉल,  डंगराटोली चौक में आई नेक्स्ट के लगाए गए स्टॉल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने-अपने मुद्दे से रिलेटेड बैलेट स्लीप को सेलेक्ट कर बैलेट बॉक्स में डाला।

मौके की तलाश
सॉफ्टवेयर इंजीनियर विवेक कुमार  बताते हैं कि इस साल लोकसभा के होनेवाले इलेक्शन में यूथ इंपॉर्टेंट रोल निभाएंगे.  आई नेक्स्ट के कैंपेन के जरिए हमें अपने इश्यूज को प्रॉयोरिटी वाइज सेलेक्ट करने और पॉलिटिकल पार्टीज तक पहुंचाने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। इस कैंपेन से निश्चित तौर पर लोग अवेयर होंगे और वोटिंग राइट का सही से इस्तेमाल करेंगे।

यूथ हैं खासे एक्साइटेड  
बैलेट स्लीप हाथ में लेने के दौरान कॉलेज स्टूडेंट नियति का एक्साइटमेंट देखते ही बन रहा था। उसने कहा कि आज युवतियां अपने को इनसिक्योर फील कर रही हैं। ऐसे में सिक्योरिटी का इश्यू उनके लिए सबसे अहम है। इसके अलावे करप्शन और महंगाई भी इस इलेक्शन में सबसे बड़ा मुद्दा बनेगा। आई नेक्स्ट के जरिए हमें अपने मुद्दों को लोगों तक पहुंचाने का मौका मिला । इस इलेक्शन कैंपेन की जितनी तारीफ की जाए वह कम है।

देश को मजबूत पीएम चाहिए
इश्यूज से रिलेटेड बैलेट स्लीप को हाथों में लिए योगेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश को मजबूत पीएम की जरूरत है। इसके अलावे ऐसी सरकार बननी चाहिए,जो करप्शन और महंगाई को कंट्रोल कर सके। आई नेक्स्ट के   कैंपेन के जरिए हमें अपने मुद्दों को देश के सामने रखने का मौका मिल रहा है.  ऐसे अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े, यह आज की जरूरत बन गई है।

Posted By: Inextlive